अतीक-अशरफ को दफनाया गया, नाबालिग बेटे पहुंचे, हत्या के आरोपी रिमांड पर
प्रयागराज। 40 साल के अतीक के साम्राज्य का आतंक का अंत हो गया है। अतीक औरअशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच उनके शवों को कब्रिस्तान लाया गया। कब्रिस्तान में मिट्टी देने अतीक के दोनों नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह से कब्रिस्तान मिट्टी देने पहुंचे, लेकिन अतीक की फरार बीवी शाहिस्ता परवीन नहीं पहुंची।
बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच उनके शवों को कब्रिस्तान लाया गया। गैंगस्टर अतीक अहमद के नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह से कब्रिस्तान लाया गया। कब्रिस्तान में अतीक के करीबी और रिश्तेदार मिट्टी देने पहुंचे। अतीक की बीवी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो अतीक की मिट्टी में शामिल होगी या नहीं। बताया गया कि अतीक की बेगम शाहिस्ता परवीन भी कब्रिस्तान पहुंची है ताकि आखिरी बार अपने शोहर का चेहरा देख सके।
ये इसलिए हुआ क्यों कि कई महिलाएं समूह में आई थी और उनमें से एक महिला जिद कर रही थी। इस पर अफवाह फैल गई कि जिद करने वाली महिला अतीक की बीवी शाहिस्ता परवीन है, पुलिस या प्रशासन की तरफ से नहीं बताया गया है कि जिद करने वाली महिला अतीक की बीवी है या काेई और। इस पर संशय बना हुआ है।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए। अतीक और अशरफ का रविवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम किया गया. जिसकी रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई है कि शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं।
हमलावरों की अतीक और भाई से पुरानी थी दुश्मनी
एक स्थानीय पत्रकार ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया कि तीनों हत्यारों को पुलिस ने अभी अस्पताल में रखा है. हत्यारे स्थानीय बताए जा रहे हैं. अतीक और अशरफ से पुरानी दुश्मनी थी. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही
अतीक-अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर
अतीक-अशरफ हत्याकांड में अब तक कि जांच में यही पता चला है कि तीनो आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर है. ये तीनों एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे, तीनों अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इन तीनो को एक साथ लाकर, रेकी करवाने, होटल में रुकवाने, विदेशी हथियार देकर, मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड-बूम और कैमरा देकर अतीक-अशरफ की हत्या के लिए भेजने वाले मास्टरमाइंड की पड़ताल करने में यूपी पुलिस जुटी हुई है