शिवपुरी रोड पर पलटने से बाल-बाल बची अतीक की गाड़ी

शिवपुरी रोड पर पलटने से बाल-बाल बची अतीक की गाड़ी
X

 

गुजरात से प्रयागराज जाते समय शिवपुरी रोड पर थाना लकशर के पास अतीक अहमद की वैन से अचानक एक गाय टकरा गई। हालंकि चालक ने गाड़ी को तुरंत रोक लिया। लेकिन, गाड़ी की टक्कर से गाय की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी कुछ देर के लिए वहां रोकी गई। यह देखकर सुरक्षा में लगे पुलिस वालों के बीच हड़कंप मच गया। करीब पांच मिनट तक वहां गाड़ी रुकी रही। इसके बाद गाड़ी वहां से आगे बढ़ी। एनएच 27 से होते हुए अतीक का काफिला रक्सा पहुंचा। यहां से अतीक को झांसी पुलिस लाइन लाया गया और गेस्ट हाउस में अतीक को रोका गया था।

अतीक को लेकर जा रहे काफिले के साथ माफिया के परिवार की महिला भी

माफिया अतीक अहमद को सोमवार की सुबह झांसी की पुलिस लाइन में लाया गया उसके साथ परिवार की महिलाएं भी पहुंची। गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाते समय सोमवार की सुबह पुलिस टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर झांसी पहुंची या उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस लाइन में रखा गया। अति के काफिले के साथ उसके परिवार की महिलाएं भी पहुंची। यहां उन्होंने अतीक की हत्या की आशंका जताई।

  

मैं सरकार से यही अपील करूंगी कि इनका अस्तित्व खत्म किया जाए-उमेश पाल की पत्नी

प्रयागराज में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं चाहती हूं कि अतीक अहमद को कोर्ट फांसी की सज़ा दे। मैं सरकार से यही अपील करूंगी कि इनका अस्तित्व खत्म किया जाए नहीं तो इनका अगला टार्गेट कोई भी हो सकता है, हो सकता है मैं ही हूं। 

 

जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका होना चाहिए-उमेश पाल की मां

उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा कि जो भी अदालत का फैसला होगा वह हमें मंजूर हैं। यह (अतीक अहमद) जेल से बैठकर सारा कार्यक्रम करता आ रहा है। अगर इसकी मौत हो जाएगी तब मुझे तसल्ली मिलेगी। जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका होना चाहिए। 

 

अशरफ को लेकर पुलिस लखनऊ में दाखिल हुई

अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस लखनऊ में दाखिल हो गई है। पुलिस अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले जा रही है। जहां पुलिस उनको कोर्ट के सामने पेश करेगी।

 

Next Story