भारत से लगाव...शादी के लिए मतांतरण को तैयार पाकिस्तानी महिला, प्यार के लिए पार की तीन देशों की सरहद

भारत से लगाव...शादी के लिए मतांतरण को तैयार पाकिस्तानी महिला, प्यार के लिए पार की तीन देशों की सरहद
X

 

​​​​​ग्रेटर नोएडा,। पब्जी गेम खेलने के दौरान रबूपुरा के युवक सचिन के संपर्क में आई पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने सात महीने पहले भी सरहद पार करने की कोशिश की थी। उस दौरान उसको बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया था और वापस उसके देश पाकिस्तान भेज दिया था

सात महीने पहले कोशिश असफल होने के बाद उसने बॉर्डर पार करने के लिए नए रूट को चुन लिया। अटारी से भारत में प्रवेश करने की कोशिश की थी। असफल होने पर उसने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सनौली बॉर्डर को चुना। पूर्व में बॉर्डर पार करने की कोशिश के संबंध में महिला के मोबाइल से अहम साक्ष्य मिले है।

 

जासूस होने की नहीं हो सकी पुष्टि

अब तक की पूछताछ में उसके जासूस होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, जांच एजेंसियों ने अभी इससे इनकार भी नहीं किया है। मंगलवार को पुलिस ने महिला सीमा गुलाम हैदर, प्रेमी सचिन व सचिन के पिता नेत्रपाल की गिरफ्तार की पुष्टि की। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। महिला के साथ उसके चार बच्चे भी रहेंगे।

महिला ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया है कि उसने सचिन को पाकिस्तान बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन सचिन के इनकार करने के बाद ही उसने बिना संपूर्ण दस्तावेज के भारत आने की ठान ली थी। अभी भी महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। पाकिस्तान में रहने वाले महिला के स्वजन से जांच एजेंसियों ने संपर्क साधा है।

 

शादी के लिए मतांतरण को तैयार 

वहीं सीमा गुलाम हैदर ने यूट्यूब से भारत आने के तरीके सीखे, ट्रैवल एजेंट की मदद से पासपोर्ट बनवाए। सीमा गुलाम हैदर के प्रेमी सचिन के पिता नेत्रपाल को भी पुलिस ने महिला को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीमा के भाई के पाक सेना में होने से सीमा ने इनकार किया है। सीमा ने मीडिया के सामने कहा कि वह सचिन से शादी कर भारत में ही रहना चाहती है, इसके लिए वह मतांतरण कराने को भी तैयार है।

2014 में हुई थी शादी

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि सीमा गुलाम हैदर की शादी वर्ष 2014 में गुलाम हैदर से हुई थी। सीमा का पति पाकिस्तान के कराची में टाइल्स लगाने का काम करता था। वर्ष 2019 में वह सीमा को छोड़कर साउदी अरब चला गया था। उसके बाद पब्जी खेलने के दौरान वर्ष 2020 में महिला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में रहने वाले टैक्सी चालक सचिन के संपर्क में आई।

दोनों तीन साल तक फोन पर लंबी बात करते रहे और अब शादी करने की ठान ली। सीमा ने बताया कि बंटवारे के दौरान उसके पूर्वज पाकिस्तान चले गए थे। उसका पूर्व से ही भारत से लगाव है। वह पाकिस्तान में भी भारत के टीवी सीरियल देखा करती थी। उसको बालीवुड स्टार सलमान खान बेहद पसंद है।

महिला से यह हुआ बरामद

  • दो वीडियो कैसेट (शादी की)
  • चार मोबाइल
  • एक पाकिस्तानी सिम
  • एक परिवार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • चार जन्म प्रमाण पत्र
  • एक मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • तीन आधार कार्ड
  • एक गर्वमेंट ऑफ पाकिस्तान नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अर्थारिटी मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर की सूची
  • छह पासपोर्ट
  • पांच वैक्सीनेशन कार्ड
  • एक बस की टिकट नेपाल के पोखरा से दिल्ली की

यह है मामला

पाकिस्तान की रहने वाली चार बच्चों की मां सीमा गुलाम हैदर की पब्जी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन से दोस्ती हुई। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। सचिन व सीमा सात दिन तक नेपाल में रहे। सचिन से शादी करने के लिए सीमा पाकिस्तान से भारत आ गई। इसके लिए उसने पाकिस्तान से दुबई और फिर वहां से नेपाल का फ्लाइट का टिकट कराया।

नेपाल से बस में सवार होकर 13 मई को सीमा रबूपुरा आ गई। यहां वह डेढ़ महीने तक अवैध रूप से रही। जानकारी होने पर पुलिस ने तीन जुलाई को सीमा, उसके प्रेमी सचिन व सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार किया है।

Next Story