हैती की जेल में हमला, भगदड़ से 10 की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |4 March 2024 5:56 PM IST
पोर्ट-ऑ-प्रिंस, 04 मार्च (वार्ता) हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में स्थित सबसे बड़ी जेल में हमले और उसके बाद बड़ी संख्या में कैदियों के भागने के दौरान मची भगदड़ में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है, जिसके कारण यहां अपराधियों को हिरासत में लेने के लिये 72 घंटे तक आपातकाल और कर्फ्यू लगा दिया गया है।
स्थानीय मीडिया ने सोमवार को बताया कि एक सशस्त्र गिरोह ने हैती की सबसे बड़ी जेल पर रविवार को हमला कर बड़ी संख्या में कैदियों को मुक्त करा दिया
Next Story
