2 भाइयों सहित 3 युवकों पर हमला, फैंट, चाकू और तलवारों से लैस थे हमलावर

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपराध और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। शनिवार को सांगानेर से शादी में विजयसिंह पथिकनगर जा रहे दो भाइयों सहित तीन युवकों को समुदाय विशेष के युवकों ने रोकने के बाद हमला कर दिया। हमले में एक युवक को गंभीर चोट आई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमलावर, फैंट, चाकू और तलवारों से लैस थे, जो बाइक्स पर सवार थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
सुभाषनगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि सांगानेर निवासी प्रकाश 18 पुत्र जगदीश माली, अपने छोटे भाई राजेश व अभिषेक माली के साथ शनिवार को शादी में शरीक होने विजयसिंह पथिकनगर जा रहा था। बाइक में पेट्रोल कम था, इसके चलते ये तीनों बाइक लेकर गुलाब पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। इस बीच, अन्य बाइक्स से आये आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने प्रकाश, उसके भाई सहित तीनों युवकों को रोककर हमला कर दिया। हमले में प्रकाश को गंभीर चोट आई। पुलिस का कहना है कि हमला फैंट से किया गया, जबकि हमलावर चाकू, तलवारों से लैस थे। घायल प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हमले की सूचना पर सुभाषनगर थाना प्रभारी मय जाब्ता अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पीडि़त प्रकाश के बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। हमले के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।