रात में हमला, पुलिस आई तो भागे और लौटने पर लौट आये हमलावर, दुबारा किया हमला, दंपती घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। मोहनपुरा, बरड़ोद के एक युवक पर रात में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग छूटे और पुलिस के लौटने पर दुबारा आये हमलावरों ने पीडि़त व उसकी पत्नी पर फिर से हमला बोल दिया। इस घटना को लेकर हमीरगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मोहनपुरा, बरड़ोद निवासी भैंरूलाल पुत्र चंपालाल भील ने थाने में रिपोर्ट दी कि रात साढ़े ग्यारह बजे नारायण पुत्र नाथू भील, रमेश पुत्र नारायण भील, कालू पुत्र नारायण भील, राहुल पुत्र अर्जुन भील व सुखदेव पुत्र श्यामलाल भील ने उस पर हथियार से हमला कर दिया। रात 12 बजे परिवादी ने थाने में सूचना दी। पुलिस मौके पर आई, लेकिन हमलावर मौके से भाग गये। पुलिस के लौटने के आधा घंटे बाद सभी हमलावर लौट आये और परिवादी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। उसकी पत्नी के हाथ पर लोहे की रॉड से हमला किया। उसे रात एक बजे अस्पताल ले जाया गया। भैंरू ने रिपोर्ट में बताया कि उसे पत्नी सहित जान को खतरा है। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने भैंरू की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
