हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू, बुधवार को इजराइल जाएंगे बाइडेन

X
By - Bhilwara Halchal |17 Oct 2023 8:34 AM IST
वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच चल रहे घमासान युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह जानकारी दी है। ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे और इस दौरान इजरायल के साथ अपनी एकजुटता को दोहराएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल को हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस दौरान बाइडन जॉर्डन का भी दौरा करेंगे।
Next Story
