दो भाइयों पर हमले की कोशिश, जान बचाकर भागे, हमलावरों ने कार पर भांजी लाठियां व पत्थर

दो भाइयों पर हमले की कोशिश, जान बचाकर भागे, हमलावरों ने कार पर भांजी लाठियां व पत्थर
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। बुआ के बेटे को छोडऩे जाते समय आधा दर्जन लोगों ने दोनों भाइयों पर हमले का प्रयास कर कार पर लाठियों व पत्थरों से हमला कर दिया। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दोनों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इसे लेकर मांडल पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
पुलिस के अनुसार, लखारा चौक, मांडल निवासी राधेश्याम पुत्र लेहरुलाल सुथार, मेजा निवासी अपनी बुआ के बेटे कमलेश सुथार को छोडऩे उसके घर जा रहा था। ग्रिड के पास स्थित होटल के सामने राधेश्याम ने अपने मित्र लखन सिंह व यशपाल सिंह को देखकर कार रोकी। इसी दौरान होटल के पास से आधा दर्जन से ज्यादा लोग अनिकल आये और परिवादी व उसकी बुआ के बेटे पर हमले का प्रयास किया। कार तोड़ दी। पत्थर व लाठियों से शीशे भी फोड़ दिये। दोनों अपनी जान बचाकर वहां से निकले। परिवादी का आरोप है कि हमलावर मेजा गांव के निवासी हैं, जो शरबा के नशे में थे। 

Next Story