घर के बाहर बैठे ग्रामीण की हत्या का प्रयास, रंजिश के चलते बाप-बेटे ने कुल्हाड़ी व लाठी से किया हमला

भीलवाड़ा बीएचएन। बाड़े को लेकर चल रही रंजिश के तहत बाप-बेटे ने घर के बाहर बैठे ग्रामीण पर लाठियों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पीडि़त के भाई की रिपोर्ट पर बीगोद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
बीगोद पुलिस ने बताया कि कालीखोल (सिंगोली) निवासी भगवान लाल पुत्र होकमा गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसके व भंवर पुत्र देबी गुर्जर निवासी कालीखोल केबीच बाड़े को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा है। शाम को परिवादी का भाई भोजा व आरोपित भंवर गुर्जर के बीच आपस में बोलचाल होकर झगड़ा हो गया था। भंवर गुर्जर व उसका बेटा शंकर गुर्जर ने परिवादी के भाई भोजा को देख लेने की धमकी दी। रात दस बजे भोजा गुर्जर अपने घर के बाहर बैठा था, तभी भंवर व शंकर गुर्जर लाठियां व कुल्हाड़ी लेकर आये और भोजपा पर हमला कर दिया। इससे गर्दन व कमर पर चोट आई। इसके चलते घायल भोजा को ईलाज के लिए भीलवाड़ा ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।