मंदिर में गर्दन काट कर बलि चढ़ाने का प्रयास, युवक घायल
यूपी के झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंसिल माता का मंदिर है। देवी को प्रसन्न करने के लिए एक युवक ने बलि चढ़ाने के उद्देश्य से अपनी गर्दन को काट लिया, जिसके बाद युवक छटपटाने लगा। मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।
थाना बरुआसागर के ग्राम वनगुओं निवासी नीरज रायकवार उर्फ अईया (26 वर्ष) पुत्र स्व. जमुना रायकवार ने सिद्धपीठ मसिल माता मन्दिर के अन्दर देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के उद्देश्य से मंदिर में रखी धारदार कटोरी से गर्दन काट कर अपने को बलि चढ़ाने का प्रयास किया। युवक को गला काटते हुए देखकर मंदिर में आए अन्य श्रद्धालुओं ने उसको घायल रोका और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी परमेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।