राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महौल बिगाड़ने की कोशिश
अयोध्या में राम मंदिर उद्धाटन के बीच महौल बिगाड़ने की कोशिश की है। दरअसल, कर्नाटक में एक शरारती तत्व ने फेसबुक पर राम लला की फोटो को एडिट करके आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।अयोध्या में आज राम मंदिर का उद्धाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठा संपन्न हुआ। इस अनुष्ठा के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। उन्होंने अनुष्ठान खत्म होने के बाद राम लला की आरती उतारी और वहां मौजूद लोगों को प्रसाद बांटा। इसी बीच कर्नाटक में एक युवक ने महौल बिगाड़ने की कोशिश की है। दरअसल, कर्नाटक के गडग जिले में एक शरारती तत्व ने फेसबुक पर राम लला की फोटो को एडिट करके आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
बता दें कि आरोपी ने राम मंदिर की फोटो को एडिट करके उस पर पाकिस्तान के तीन झंडे लगाए थे। इसके अलावा उसने फोटो पर बाबरी मस्जिद का जिक्र कर पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। फोटो वायरल होने के बाद कर्नाटक पुलिस हरकत में आ गई और पोस्ट को डिलिट करवाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान ताजुद्दीन दफेदार निवासी गजेंद्रगढ़, गदग जिले के रूप में की है।