दिनदहाड़े बाईक चोरी का प्रयास
चित्तौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र के मधुबन कॉलोनी में दिन दहाड़े बदमाशों ने बाइक चोरी का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार मधुबन कॉलोनी में डिल्हीवरी कोरियर सर्विस का ऑफिस है, जहां दो बाइक सवार बदमाश आये, जिसमें से एक ने उतर स्टाफ की खड़ी बाईक को लोक खोड़ने का प्रयास किया, नहीं खुलने पर तार कांटते हुए लोक तोड़कर बाईक स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन उसी दौरान स्टाफ के बाहर आ जाने पर दोनों मौके से फरार हो गये। बाइक के मालिक चंद्र प्रकाश वेद ने बताया कि जब वह लंच के लिए घर जाने लगे तो देखा बाइक स्टार्ट नहीं हुई। चेक करने पर पता चला कि वायर कटे हुए हैं। शक होने पर तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो इस बात का खुलासा कि बाइक चोरी करने की कोशिश की गई थी। जिस पर सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश प्रारम्भ कर दी है।