सावधान! बरसात में ऐसे चलाएं अपनी गाड़ी, टल जाएगी दुर्घटना

सावधान! बरसात में ऐसे चलाएं अपनी गाड़ी, टल जाएगी दुर्घटना
X

ऑटो डेस्क। देश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है। बारिश के दौरान रोड़ पर पानी भर जाने के कारण गाड़ी चलाने में थोड़ी से समस्या हो जाती है। वहीं सावधानी पूर्वक गाड़ी न चलाने पर बड़े हादसे होने के भी चांसेज हो जाते हैं। इसलिए, इस खबर के माध्यम से आपको बताने कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे ड्राइव करते समय ध्यान में रखना चाहिए।

खराब टायर्स को बदलें

अगर आपकी गाड़ी के टायर खराब होते है तो बारिश में गाड़ी लेकर न निकले नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल, बारिश के दौरान सड़क पर फिसलन अधिक होती है और घिसे टायर अगर सड़क पर चलते हैं तो गाड़ी के फिसलने के चांसेज अधिक रहते हैं। इसलिए, अगर आपके गाड़ी के टायर घिस गए हों तो उसे फौरन बदलाव लें।

ब्रेकिंग सिस्टम चेक करें

बारिश के दौरान अगर आपकी गाड़ी के ब्रेकिंग सिस्टम खराब होते हैं या फिर ब्रेक लगाने पर ब्रेक हल्का लगता है तो इससे भी सड़क हादसे हो सकते हैं। इसलिए, आप एक बार गाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम जरूर चेक कर लें। आर समय अनुसार ऑयलिंग करवा लें। मासून शुरू होने से पहले गाड़ियों का सर्विसिंग करवाना अत्यंत जरूरी होता है। सर्विसिंग होने के बाद गाड़ी में ब्रेकिंग से जुड़ी हुई समस्या खत्म हो जाती है।

टॉप स्पीड

तेज बारिश के चलते अक्सर रोड पर पानी भर जाता है, जिससे ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि कहां गढ्ढा है कहा नहीं। वहीं अगर आप तेज रफ्तार से बाइक चलाते समय गढ्ढे से टकरा जाएंगे तो भारी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए, बारिश के दौरान टॉप स्पीड में या फिर तेज बाइक चलाते समय बचना चाहिए।

गाड़ी की वायरिंग

रोड पर पानी जमा होने के चलते गाड़ी के अंदर पानी भर जाता है, जिससे गाड़ी की वायरिंग पर सीधे असर पड़ता है, वहीं अगर गाड़ी की वायरिंग खराब होती है तो शॉर्ट सर्किट होने के आसार अधिक हो जाते हैं। इसलिए, बरसात के पहले ही गाड़ी की सर्विसिंग करवाते समय वायरिंग चेक करवाना चाहिए।

Next Story