जयकारों और पुष्प वृष्टि के साथ हुई औंकारेश्वर महादेव की प्रतिष्ठा

जयकारों और पुष्प वृष्टि के साथ हुई औंकारेश्वर महादेव की प्रतिष्ठा
X

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह). शहर के सौ फीट रोड पर बालाजी नगर में श्री औंकारेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को शिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त में शिवलिंग और गणेश, गौरी एवं नंदी की स्थापना पुष्पवृष्टि और जयकारों के बीच धूमधाम से की गई।

प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन प्रात: 6 बजे से गणेशजी, पार्वती, नंदी एवं शिवलिंग की प्रतिष्ठा अलग-अलग यजमानों के द्वारा पंडित उमेश द्विवेदी, जितेंद्र शर्मा, शशिकांत दीक्षित, भरत पानेरी, योगेश त्रिवेदी, प्रशांत व्यास, गोविंद पालीवाल, मयंक शर्मा, श्रवण शर्मा व अन्य पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच की गई। इसमें शिवलिंग की स्थापना किन्नर समाज के प्रमुख पारसमणी और उनके दल के द्वारा की गई। वहीं, ध्वजदण्ड, घण्टी, शंख आदि की भी स्थापना विधि-विधान से की गई। मंदिर में गणेश मूर्ति की स्थापना श्री कृष्ण ग्रुप, प्रधान कलश स्थापना शिवराज सिंह सोलंकी, ध्वज दण्ड और शिव परिवार मूर्ति यजमान सुनील डूंगरवाल, कविता डूंगरवाल, खुशी डूंगरवाल, साहिल डूंगरवाल, नंदी महाराज गंगाराम भोई, पिंटू भोई, राकेश भोई, पार्वती माता मूर्ति की स्थापना राजेंद्र लड्ढ़ा की ओर से की गई। वहीं,  आरती परमानंद माली, शृंंगार और तोरण घीसूलाल भोई, कैलाश भोई, घंटी चढ़ावा सुरेश भाट, प्रथम अभिषेक नितेश माली और राहुल वैष्णव, थंब रोपण शैलेंद्र त्रिपाठी, प्रथम भोग पार्षद चंपालाल भोई, कश्यप चढ़ावा हेमलता माली, प्रथम दर्शन दीपक सोनी, परदा उठाना शांतिलाल चपलोत, मयंक चापलोत एवं डमरू चढ़ावा कुलदीप भोई ने किया। वहीं, यज्ञ की पूर्णाहुति में विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, एएसपी महेन्द्र पारीक, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, पूर्व सभापति दिनेश पालीवाल, सुरेश पालीवाल, डॉ. आनंद श्रीवास्तव आदि के सान्निध्य में हुई।

इस दौरान संत समागम भी हुआ, जिसमें केदारनाथ से संत देवरामदास, तपस्वी छावनी अयोध्या से महात्यागी रमणदासार्चा, चित्रकूट से रामप्रिय दास, महंत बिहारीदास महाराजए श्याम दास के साथ ही दो सौ से ज्यादा संतों ने भाग लिया, जिन्हें कार्यक्रम की समाप्ति पर परंपरानुसार विदा किया गया। इसके साथ ही गादी कार्यक्रम में औंकारेश्वर महादेव मंदिर की गादी पर संत मोहनदास को विधि-विधान से बिराजित किया गया। प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान राजनगर थाने के सीआई योगेश चौहान, एसआई संग्रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस का जाप्ता तैनात रहा।

Next Story