ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीता तीसरा वनडे मैच, भारत ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीता तीसरा वनडे मैच, भारत ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज
X

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया  के बीच राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। भारत को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में भले ही भारत को हार मिली हो, लेकिन भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। 

तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बनाए। यह राजकोट के इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इसके जवाब में भारतीय टीम  49.4 ओवर में 286 रन पर ऑलाउट हो गई। मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट चटकाए। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Next Story