ऑस्ट्रेलिया का मिलिट्री हेलिकॉप्टर समुद्र में क्रैश हुआ, 4 क्रू मेंबर लापता
X
By - Bhilwara Halchal |29 July 2023 1:49 PM IST
ऑस्ट्रेलिया का मिलिट्री हेलिकॉप्टर क्वींसलैंड के पास समुद्र में क्रैश हो गया। हादसा भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर शाम अमेरिका के साथ हो रहे जॉइंट मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान हुआ। ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस मिनिस्टर ने बताया कि MRH90 हेलिकॉप्टर, जिसे ताइपान भी कहते हैं, रात करीब 8 बजे दूसरे मिलिट्री हेलिकॉप्टर के साथ ट्रेनिंग कर रहा था।
तभी वो क्रैश हो गया। इसके तुरंत बाद दूसरे हेलिकॉप्टर ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, जो अब तक जारी है। हादसे के चलते जॉइंट मिलिट्री ऑपरेशन को रोक दिया गया है।
Next Story