उत्कृष्ठ विद्यार्थियों का किया सम्मान
चित्तौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति व झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रताप नगर स्थित झुलेलाल मंदिर में इस बार की कक्षा 10 व 12 के परीक्षा परिणामों में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सिंधी समाज के बच्चो का स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम बुधरमल भोजवानी व लक्ष्मण देवानी के आतिथ्य में आयोजित किया गया। योगेश भोजवानी ने बताया कि सिंधी समाज द्वारा समाज की प्रतिभाओ को प्रोत्साहन देने के लिये प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इन सम्मान कार्यक्रमो के माध्यम से बालको का आत्मविश्वास बढ़ता है व उसे अपनी प्रतिभा को ओर बेहतर तरीके से निखारने का अवसर मिलता है। कपिल मलानी ने बताया कि इस बार की कक्षा 10 व 12 के परीक्षा परिणामों में समाज के अनेक बच्चो द्वारा सराहनीय अंक प्राप्त किये गये। उनमें से 7 बच्चो द्वारा 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर उनका सम्मान कर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालो में एकलव्य दामानी, महक तुलसानी, वाषिका चंचलानी, एकता लोहानी, गौरव देवानी, रोशन रोगानी, हिमानी तनवानी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन कमल चंचलानी ने किया। इस अवसर पर पार्षद मनोज भोजवानी, टिंकु दामानी, सुनील मालानी, मनोज देवानी, चंद्र कुमार मालानी, प्रेम खटवानी, मनोज मेठानी सहित समाजजन उपस्थित थे।