अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
चित्तौडगढ़, । चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ पर बालिकाओं के महत्व के प्रति जागरूकता के उदे्श्य से राजकीय जीएनएम ट्रेंनिग सेन्टर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ विषयक रंगोली, पोस्टर व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि भारत जैसे पुरुष प्रधान देश में भी महिलाओं ने अपने कार्य कौशल एवं अपनी इच्छाशक्ति से अपनी अलग पहचान बनाई और साथ ही मां, बहन, बेटी, पत्नी, के रूप में अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी शफीक इकबाल शेख ने पीपीटी (पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन) के माध्यम से छात्र - छात्राओं को गिरते लिंगानुपात के कारण एवं दुष्परिणाम, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, नवीन मुखबिर योजना की जानकारी दी गयी । उन्होने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण की शिकायत 108/104 व व्हाट्सएप नम्बर- 9799997795 पर की जा सकती है।
कार्यक्रम में राजकीय जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य राकेश जीनगर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में अब बेटियों के लिये शिक्षा के क्षेत्र में अब कई अवसर प्राप्त हो रहे है तथा भविष्य में भी चित्तौड़गढ़ जिले की बेटियों भी उच्च शिक्षा हासिल कर जिले का नाम रोशन करेगी। राजेन्द्र खटीक सांख्यिकी अधिकारी ने उपस्थित समस्त छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में ओर अधिक प्रयास अपने का आह्वान किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।