अटल भू-जल योजनान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अटल भू-जल योजनान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
X

चित्तौड़गढ़। अटल भूजल योजना के तहत ग्राम पंचायत घटियावली, उदपुरा, नेतावलगढ पांछली में भूजल विभाग चित्तौड़गढ़ एवं सर्व मंगल विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

 रैली के पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्र - छात्राओं ने जल बचाव व जल संरक्षण एवं पुनर्भरण संरचना, छत से प्राप्त वर्षा जल द्वारा भूजल पुनर्भरण एवं ग्रामीण जलाशयों में रिचार्ज पॉइंट द्वारा भूजल पुनर्भरण से संबंधित चित्र बनाकर जल के महत्व का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भूजल विभाग द्वारा पारितोषिक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही, गांव में चौपाल आयोजित कर बारिश के पानी को इकट्ठा करने, जल संरक्षण एंव पुनर्भरण संरचनाएं, छत से प्राप्त वर्षा जल द्वारा भूजल पुनर्भरण एवं ग्रामीण जलाशयों में रिचार्ज पॉइंट द्वारा भूजल पुनर्भरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर भूजल विभाग के अधिकारी, छात्र छात्रा व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Next Story