जल संरक्षण पर गढ़वाड़ा में जागरूकता रैली

जल संरक्षण पर गढ़वाड़ा में जागरूकता रैली
X

चित्तौड़गढ़,  । जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत नेतावलगढ़ पांछली के गांव गढ़वाड़ा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं समायोजन जन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। गांवों में विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीणों को जल बचाव एवं जल के महत्व पर जानकारी के नारों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली के पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता कि गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने जल बचाव से संबंधित चित्र बनाकर जल के महत्व का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान मायाजन विकास सेवा संस्थान से मनोज दीक्षित एवं संतोष कुमार भील स्थानीय स्कूल में संस्था प्रधान व सभी स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 

Next Story