विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
X


चितौड़गढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में युवाओ को नशे से दूर रखना तथा निरोगी राजस्थान अभियान के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस सप्ताह की कड़ी में स्वास्थ्य भवन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्री चौराहा एवं रोडवेज बस स्टेण्ड से गुजरते हुए पुनः कार्यालय पहुंच सम्पन्न हुई। रैली में नर्सिंग विद्यार्थियों ने तम्बाकू निषेध सम्बंधी नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। सीएमचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अलग-अगल स्तरो पर विभिन्न जागरुकता गतिविधियो, रैली एवं कार्यशालाओ का खण्ड स्तर पर स्थित समस्त चिकित्सा संस्थानो पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जोगेश भारद्धाज ने बताया कि आज जिले के समस्त ब्लॉक पर रैली एवं कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें जनप्रतिनिधियो की सहभागिता के साथ तम्बाकू के दुष्प्रभावो को कार्यशाला एवं रैली के माध्यम से जागरुकता फैलाई जायेगी तथा पंचायती राज, शिक्षा, पुलिस विभाग के साथ मिलकर कोटपा एक्ट के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को संयुक्त रुप से चालानी कार्यवाही की जायेगी। जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रो एवं चिकित्सा एवं शिक्षण संस्थानो के परिसर को तम्बाकू मुक्त कराने के प्रयास किये जायेंगे तथा तम्बाकू व्यसन से ग्रसित लोगो को चिन्हित कर उक्त संस्थानों से जिला तम्बाकू मुक्ति एवं उपचार केन्द्र जिला चिकित्सालय को अभियान के अन्तर्गत रेफर कर उपचार प्रदान किया जायेगा। उक्त रैली एवं कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य डॉ मुनेष कुमार बैरवा, जिला सलाहकार भरत कुमार शर्मा एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Next Story