नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के लिए किया गया जागरूक
X
By - Bhilwara Halchal |20 Jun 2023 5:17 PM IST
चित्तौड़गढ़, । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में राष्ट्रीय जल मिशन के अभियान कैच द रेन फेज़ 3 के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन तक पानी के संरक्षण, सीमित और सही उपयोग के बारें में बताया गया।
जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने बताया की इस अभियान के तहत जन जागृति हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन निंबाहेड़ा ब्लॉक में लाल घाटी पानगढ़, झूणजी महाराज बड़ावाली, बस स्टेण्ड बाँगेड़ा घाटा, बस स्टेण्ड कनेरा, बालाजी चौराहा कनेरा, छरलिया ग्रामीण, गुठलाई चौराहा, चरलिया नई आबादी आदि कई जगहों पर किए गए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन तक पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने और अपने भविष्य को सुरक्षित करने की अपील की गई। इसी के साथ आम जन को नुक्कड़ नाटक के दौरन जल संरक्षण की शपथ भी दीलाई गई।
Next Story