आई एम शक्ति उड़ान योजना अन्तर्गत जागरूकता कार्यशाला आयोजित
चितौड़गढ़। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा गुरूवार को जिले की सावा ग्राम पंचायत में माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आई एम शक्ति उड़ान योजनान्तर्गत माहवारी से जुड़ी विभिन्न भ्रान्तियो एवं सामाजिक धारणाओं पर चर्चा करते हुए माहवारी के दौरान होने वाली समस्याएं एवं स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े विषय पर जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता चैताली जैन द्वारा उड़ान योजना की जानकारी देते हुए सेनेटरी नेपकीन की उपयोगिता एवं अन्य के बारे में बताया गया। इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र केन्द्र प्रबंधक मुस्कान भटनागर द्वारा उपस्थित महिलाओ एवं बालिकाओं को बताया गया कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो कि एक निश्चित अन्तराल पर होती रहती है। अपार्यप्त सुविधाएं एवं अनुभव किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन विषय पर खुल कर बात नहीं की जाती है, जिससें किशोरियां माहवारी के दौरान स्कूल छोड़ देती है। माहवारी के दौरान स्वच्छता न रखने से किशोरियां एवं महिलाएं कई तरह की गंभीर समस्याओं का शिकार हो सकती है। कार्यशाला में इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र से परामर्शदाता लक्ष्मी पालीवाल, रूचिका त्रिपाठी, संगीता सुथार, ग्राम पंचायत सावा, सामरी, शम्भुपुरा एवं चिकसी की ग्राम साथिन, लगभग 80 स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया।