अयोध्या एयरपोर्ट को DGCA से मिला लाइसेंस, टर्मिनल भी तैयार, 30 दिसंबर को दिल्ली से आएगी पहली फ्लाइट
अयोध्या। श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से गुरुवार को लाइसेंस मिल गया। हवाई अड्डे के टर्मिनल (मुख्य भवन) का निर्माण भी पूर्ण हो गया है। हवाई अड्डे पर राजधानी दिल्ली से पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।
यात्री एक घंटे 20 मिनट में दिल्ली से यहां आएंगे। उसी दिन शाम चार बजे हवाई जहाज दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा। एयरपोर्ट के स्थानीय प्रशासन ने नवंबर माह में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था।
गुरुवार को एयरपोर्ट का लाइसेंस निर्गत कर दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को रामनगरी को हवाई अड्डे का उपहार मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। चंद दिनों पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नागरिक उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्यमंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह ने हवाई अड्डे का निरीक्षण भी किया था।
राममंदिर से पहले यह अयोध्या के लिए सबसे बड़ा उपहार होगा। एयरपोर्ट का कोड भी निर्धारित किया जा चुका है। वर्तमान समय में 22 सौ मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिस पर एयरबस-ए 320 उड़ान भर सकता है। सुलतानपुर राजमार्ग पर स्थित डाभासेमर के समीप से एयरपोर्ट आने-जाने का नया फोरलेन मार्ग बन गया है।
एयरपोर्ट में दो टैक्सी-वे और एक एप्रेन का निर्माण भी हो चुका है। इस एप्रेन में चार हवाई जहाज खड़े हो सकेंगे। एयरपोर्ट पर भी नाइट लैंडिंग की भी सुविधा है। एयरपोर्ट के महाप्रबंधक (परियोजना) राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण लगभग पूर्ण है।