जिस चेहरे पर होगी पांच साल के बच्चे सी मासूमियत... उस मूर्ति को आज चुनेगा अयोध्या का राम मंदिर ट्रस्ट

जिस चेहरे पर होगी पांच साल के बच्चे सी मासूमियत... उस मूर्ति को आज चुनेगा अयोध्या का राम मंदिर ट्रस्ट
X

अयोध्या। रामनगरी में आज शुक्रवार को राम जन्मभूमि ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक होेने वाली है। रामलला की मूर्ति को लेकर आज फैसला किया जाएगा। रामलला की प्रतिमा कैसी होगी, ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा। राम लला की कौन सी प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित की जाएगी, इसका चयन आज किया जाएगा। 

सूत्रों ने बताया कि अगले महीने भव्य मंदिर के गर्भगृह के भीतर स्थापित की जाने वाली भगवान राम लला की मूर्ति पर फैसला करने के लिए आज वोटिंग होनी है। राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में रामलला की प्रतिमा को लेकर वोटिंग की जाएगी।  

अलग-अलग मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई तीन मूर्तियों का डिजाइन मेज पर रखा जाएगा। जिस एक मूर्ति को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे 22 जनवरी को मंदिर के अभिषेक के समय स्थापित किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बुधवार को कहा था कि भगवान राम की पांच साल की उम्र की कोमलता को प्रतिबिंबित करने वाली 51 इंच ऊंची मूर्ति को तीन डिजाइनों में से चुना जाएगा।

वहींं रामलला के विग्रह चुनाव को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बैठक शुरू हो गई है। कारसेवक पुरम में हो रही ट्रस्ट की इस बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी, युवपुरुष स्वामी परमानंद, वासुदेवानंद सरस्वती, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास, अयोध्या राजा विमेंद्र मोहन मिश्र, सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा, पदेन ट्रस्टी जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार के साथ निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र मौजूद हैं।

Next Story