लम्पि रोग से पीड़ित गौवंश को खिलाये आयुर्वेदिक लड्डू

लम्पि रोग से पीड़ित गौवंश को खिलाये आयुर्वेदिक लड्डू
X

भीलवाड़ा ।  सनातन हिंदू युवा वाहिनी भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा नेतृत्व में लम्पि रोग से ग्रसित गोवंश के लिए आयुर्वेदिक दवाई बनाई गई। आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर लम्पि रोग से पीड़ित गोवंश को खिलाया गया। यह गोवंश को रोग से मुक्ति दिलाने में कारगर दवा है।
                  जिलाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा की सभी नागरिकों से अपील है कि अपने-अपने घर मे यह दवा बनाकर अपने आस-पास इस रोग से पीड़ित गौमाता को दवा देकर होने वाले लम्पि रोग से बचाया जा सके। 1 दिन में एक लड्डू 4 दिन तक लगातार दे जिससे पूर्व इलाज हो सके। 
                  इस दौरान सनातन हिन्दू युवा वाहिनी शहर अध्यक्ष दिलीप राव, नरेंद्र कुमार शर्मा, पवन जैन, रघुनाथ विश्नोई, जय नारायण जोशी, मुकेश टेलर, राधेश्याम आचार्य, राजू गुर्जर, प्रकाश सेन, विक्की गोयल, हरि गुर्जर, लाला तेली, देवकिशन शर्मा, सुनिल गुर्जर, योगेश गुर्जर, राजू गाडरी, पवन छिपा, नवीन श्रोत्रिय, महेंद्र सिंह, धीरज छिपा आदि सनातन हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ता  मौजूद थे।

Next Story