BHILWARA नकाबपोश 3 बदमाशों ने रात 3 बजे तोड़ा सर्राफा शॉप का ताला, 4 किलो चांदी व 10 ग्राम सोना ले उड़े

BHILWARA नकाबपोश 3 बदमाशों ने रात 3 बजे तोड़ा सर्राफा शॉप का ताला, 4 किलो चांदी व 10 ग्राम सोना ले उड़े
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में चोरों के हौंसलें बुलंद है। पुलिस गश्त व्यवस्था को धत्ता बताकर चोर आये दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को रात्रिकालिन गश्त को मजबूत करने के आदेश दे चुके हैं। इसके बाद भी चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती आधी रात को शहर की पुरानी धानमंडी कसारा बाजार में स्थित एक सर्राफा शॉप के बाइक से आये तीन बदमाशों ने ताले तोड़कर चार किलो चांदी व 10 ग्राम सोने के आभूषण चुरा ले गये। वारदात को अंजाम देने वाले चोर सीसी टीवी फुटेज में कैद मिले हैं। बुधवार सुबह इस वारदात की खबर से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत फैल गई। व्यापारियों में पुलिस की ढिली गश्त व्यवस्था को लेकर रोष नजर आया।  
भीमगंज पुलिस सूत्रों के अनुसार, संजय कॉलोनी में पारीक छात्रावास के पास रहने वाले शांतिलाल पुत्र मदनलाल सोनी की पुरानी धानमंडी के आगे कसारा बाजार में बालाजी मंदिर के सामने अंबे ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। इस दुकान के गई रात को चोरों ने सरिये से अंट लगाकर ताले तोड़ दिये। इसके बाद ये चोर, दुकान के काउंटर में रखी चार किलो चांदी के कंदौरे, बिच्छियां आदि, जबकि 10 ग्राम सोने की बालियां, नाक के कांटे आदि जेवरात चुरा ले गये।  दुकान के ताले टूटे देखकर फोन से किसी ने शांतिलाल को सूचना दी। वहीं भीमगंज पुलिस भी चोरी की इत्तला पर उक्त शॉप पर पहुंची। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास की दुकानों के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि रात 03.18 बजे बाइक से तीन नकाबपोश, अंबे ज्वैलर्स के बाहर से गुजरे। इसके बाद  बदमाशों ने नजदीक ही एक गली में बाइक खड़ी कर दी। दो बदमाश शॉप पर गये और वारदात को अंजाम दिया, जबकि इनका तीसरा साथी नजर रखे हुये था। 
व्यापारी ने भीमगंज पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की है। उधर, दूसरी और इस वारदात के बाद कसारा बाजार व सर्राफा बाजार के व्यापारियों में दहशत है। साथ ही व्यापारियों ने पुलिस की रात्रिकालिन गश्त को ढिला बताते हुये इसे मजबूत करने की मांग की है। 

Next Story