करोली व भरतपुर घटना के विरोध में भाजपा अजा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
चित्तौड़गढ़। करौली जिले की दलित समाज की 18 वर्ष की बेटी के साथ गैंगरेप के बाद तेजाब से जलाकर तथा गोली मारकर लाश को कुएं में डालने का अपराध के साथ ही भरतपुर जिले के रूपवास तहसील के गांव नोहरदा में नगु वाल्मीकि की 13 जुलाई की रात को सोते समय धारदार हथियार से काटकर हत्या करने क विरोध में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमलेश आमेरिया के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान सुनील रजक, आशा पोखरना, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, प्रधान देवेंद्र कुंवर, सुधा जागेटिया, भारती वैष्णव, संजू लड्ढा, विदूषी बिल्लू, रेणु मिश्रा, यशोदा टेलर, अनुराधा गालव, मधु, राजेश मोची, अर्जुन जोनवाल, चंचल खटीक, धर्मेश मेघवाल, शांति लाल धोबी, वीरपाल सिंह राठोड़, पार्षद छोटू माली, दिनेश गवारिया, अविनाश शर्मा, बहादुर बैरवा, राजू सालवी, भीमराज, सुरेश नायक, दीपक धोबी, दीपक जाट, मयंक टांक, विशाल रजक जीवन कोदली, उदल धोबी, जसवंत आमेरिया, मुकेश खटीक, राजेश खटीक, कालू धोबी, पंकज रैगर, पंकज खटीक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।