भाजपा किसान मोर्चा ने मांगा मुआवजा, सौंपा ज्ञापन
निम्बाहेड़ा। भाजपा किसान मोर्चा पश्चिम मंडल अध्यक्ष पुष्कर धाकड़ के नेतृत्व में किसानों ने उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
क्षेत्र में बारिश की कमी के कारण किसानों की फसले चौपट हो चुकी हैं। क्षेत्र में कम बारिश से सोयाबीन, मक्का, मूंग, मूंगफली की फसलों की पैदावार निम्न स्तर तक पहुंच चुकी है। जिसके चलते किसानों को लागत मूल्य से भी अधिक नुकसान हो रहा है और किसान अपना घर खर्चा चलाना भी मुश्किल दिख रहा है।
मंडल अध्यक्ष पुष्कर धाकड़ ने मुख्यमंत्री से किसानों को उचित गिरदावरी करवाकर किसानों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिलाया जाए, साथ ही बीमा कंपनी द्वारा गत वर्ष का मुआवजा भी दिलाया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंद धाकड़, अर्जुन बंबोरिया, एडवोकेट ज्ञानचंद धाकड़, ईश्वर धाकड़, रामपाल धाकड़, पन्नालाल, निर्मल कांकर, लोकेश पटेल, लोकेश धाकड़, बबलू नागर, रामनिवास धाकड़, पवन, मनीष धाकड़, दशरथ धाकड़, रामनिवास बग्गड़, निर्मल बंबोरिया, कमल धाकड़, दिनेश धाकड़, अनिल सापलिया सहित किसान मौजूद रहे।