चित्तौडगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति में बना भाजपा का बोर्ड, राठौड़ बने मार्केंटिंग चेयरमेंन
चित्तौड़गढ़। कॉपरेटीव चुनाव के दूसरे दौर में चित्तौड़ क्रय विक्रय सहकारी समिति में मंगलवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमें मार्केंटिंग चेयरमेंन पद पर प्रवीण सिंह राठौड़ व उपाध्यक्ष पद पर रामेेश्वर लाल धाकड़ निर्वाचित घोषित किये गये। चित्तौडगढ़ केवीएसएस के संचालक मण्डल चुनाव के तहत 11 पदो के लिए नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रेल को निर्वाचन अधिकारी सौरभ शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुई थी, जिसमें 9 पदो के लिये भाजपा समर्थित उम्मीदवारो के एक-एक ही नामांकन प्राप्त होने से सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषिंत किया गया था। एससी वर्ग में कोई नामांकन प्राप्त नहीं होने से इस सीट को रिक्त घोषित किया गया तथा सामान्य वर्ग की एक सीट पर दो उम्मीदवारो के नामांकन दाखिल करने से इस सीट पर सभी की निगाहे थी लेकिन 7 अप्रेल को नामांकन वापस लेने के अंतीम दिवस कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मनोहर लाल द्वारा नाम वापस लेने से इस सीट पर प्रवीण सिंह राठौड़ निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। इस प्रकार समस्त पदो पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जाने से भाजपा का बोर्ड बनना तय था। मंगलवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी सौरभ शर्मा के निर्देशन में आरंभ हुई। अध्यक्ष पद हेतु एक मात्र आवेदन राठौड़ व उपाध्यक्ष पद हेतु धाकड का प्राप्त होने से इन्हे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। भाजपा का बोर्ड बनने की सूचना मिलते ही भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ मेें खशी की लहर दोड़ गई व चप्पा चप्पा भाजपा के नारो से पुरा क्षैत्र गुंजायमान हो गया। कार्यकर्ताओ नेे मौके पर उपस्थित विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व नवनियुक्त चेयरमेंन राठौड़ को फुल मालाओ से लाद दिया तथा कंधे पर बीठाकर ढ़ोल की धुन पर नाचते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां बांटी।
इस अवसर पर बद्रीलाल जाट, तेजपाल रेगर, सुरेश झंवर, सुशील शर्मा, रतन डांगी, सागर सोनी, डॉ आई एम सेठिया, पवन आचार्य, भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, रोहिताश्व जाट, दिनेश शर्मा, नरेन्द्र पोखरना, शेलेन्द्र झंवर, मण्डल महामंत्री अनिल ईनाणी, नरेश जाट, अनिल सुखवाल, लाला गुर्जर, शिवराज सिंह, मदन लाल रेगर, पुरण सिंह राणा, प्रकाश भट्ट, कैलाश जाट, लोकपाल सिंह, दशरथ मेनारिया, रवि मेनारिया, अशोक रायका, लीला शंकर सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, शैतान सिंह, पार्षद छोटु सिंह शेखावत, बालकिशन भोई, मुन्ना गुर्जर, नीरज सुखवाल, पीनु मेनारिया, अशोक जोशी, सुधीर जैन, मनोज पारिक, सुनील रजक, राजेश मीणा, दिलीप धाकड़, किशन गुर्जर, रवि विराणी, जौहर स्मृती संस्थान के गजराज सिंह, मंगलसिंह, नरपत सिंह भाटी सहित क्रय विक्रय सहकारी समिति के नव नियुक्त डायरेक्टर कमलसिंह, महिपालसिंह, किशनलाल डांगी, शंकरलाल जाट, लेहरूलाल, तुलसीबाई, देउबाई कुमावत, गंगाराम भील सहित बड़़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।