भाजपा की बूथ विजय संकल्प बैठक एवं नमो वोलेंटियर कार्यशाला आज

निंबाहेड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा स्तरीय बूथ विजय संकल्प बैठक एवं नमो वोलेंटियर की कार्यशाला का आयोजन 12 अगस्त दोपहर 2 बजे किया जाएगा। विधानसभा संयोजक एवं पंस प्रधान बगदीराम धाकड़ ने बताया कि छोटीसादड़ी उपखण्ड के बम्बोरी ग्राम स्थित श्री गंगेश्वर महादेव, रघुनाथपुरा में यह बैठक एवं कार्यशाला संभाग सह प्रभारी मिथलेश गौतम, विस्तारक अभियान के संभाग सह प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, चित्तौडगढ़़ जिला अध्यक्ष मि_ूलाल जाट, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत के सानिध्य में आयोजित की जाएगी।
धाकड़ ने बताया कि बैठक में निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा प्रभारी, संयोजक, विस्तारक, क्षेत्र के सातों मण्डल अध्यक्ष सहित विधानसभा बूथ निर्माण प्रभारी, नमो वोलेंटियर, संयोजक, सह संयोजक, डिजिटल वोलेंटियर, बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री (बीएलए-2), बूथ प्रभारी, मण्डल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं शक्ति केंद्र प्रभारी की उपस्थिति रहेगी। विधानसभा संयोजक धाकड़ ने अपेक्षित पदाधिकारियों को बैठक एवं कार्यशाला में उपस्थित रहने का आग्रह किया।