कांग्रेस बोर्ड के प्रस्तावों पर भाजपा पार्षद दल ने जताई आपत्ति
निम्बाहेड़ा। नगर पालिका निम्बाहेड़ा बोर्ड द्वारा आगामी राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन एवं नगर में विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव के अनुमोदन के लिए शुक्रवार को पालिका सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतिपक्ष की भूमिका में भाजपा पार्षद दल ने जिला चिकित्सालय के लिए रा’य सरकार द्वारा सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत होने के बावजूद इसका नगर पालिका द्वारा प्रस्ताव लेकर 1.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करने तथा वसुंधरा विहार कॉलोनी में जीएसएस निर्माण के लिए भूमि आवंटन के साथ ही नगर पालिका कोष से ही 5 करोड़ रुपये जीएसएस निर्माण हेतु देने का प्रस्ताव लेने पर आपति जताते हुए उक्त कार्य रा’य सरकार से स्वीकृत करवाने हेतु अपना पक्ष रखा।
पूर्व विधायक एवं प्रतिपक्ष नेता अशोक नवलखा ने बताया कि रा’य सरकार द्वारा जिला अस्पताल में स्वीकृत सीटी स्कैन मशीन एवं वसुंधरा विहार कॉलोनी में && केवी जीएसएस की स्थापना के लिए रा’य सरकार से वित्तिय स्वीकृति नहीं मिलने के चलते इन कार्यों को नगर पालिका कोष से करवाना चाहते हैं, जो कि औचित्यहीन है।
नेता प्रतिपक्ष नवलखा, भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पार्षद पारस पारख, सुरेश खेरोदिया ने कहा कि रा’य सरकार द्वारा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत कर दी गई है, इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा दूसरी सीटी स्कैन मशीन मंगाने का कोई औचित्य नहीं है, इसके स्थान पर अस्पताल में एमआरआई मशीन मंगवाकर सुविधाओं में विस्तार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही बताया कि वसुंधरा विहार कॉलोनी में लगने वाले && केवी जीएसएस के लिए नगर पालिका द्वारा भूमि आवंटन करने का प्रावधान तो है, लेकिन विद्युत निगम एक निजी संस्थान है तथा जीएसएस स्थापना के लिए रा’य सरकार ही राशि आवंटित करती है, लेकिन यहां नगर पालिका द्वारा पांच करोड़ से अधिक का भुगतान करने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर भी भाजपा पार्षद दल द्वारा आपत्ति जताते हुए इसे रा’य सरकार को प्रस्ताव भीजवाने की मांग की गई।
राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन के संबंध में भाजपा अध्यक्ष चतुर्वेदी ने बोर्ड बैठक में कहा कि गत वर्ष मेला आयोजन में पालिका बोर्ड द्वारा मनमर्जी से किये गए कार्यों की जानकारी मांगने के बावजुद नहीं दी गई, इस बार भाजपा पार्षदों को समय पर जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा।
पार्षद जगदीश माली ने पालिका बैठक में नगर पालिका द्वारा एकल निविदा के माध्यम से करवाये जा रहे कार्यों पर विरोध दर्ज करवाया, साथ ही नगर पालिका द्वारा गत वर्ष श्री गणेश महोत्सव के आयोजन का भुगतान अभी तक नही करने पर आपत्ति जताई तथा उनका भुगतान शीघ्र करने की मांग की।
बोर्ड बैठक में सुरेश खेरोदिया, प्रेम बाहेती, अविनाश गोठवाल, अतुल सोनी, सुधा सोनी, कला देवी मालवीय, आरती शर्मा, सुमित्रा सोनी, देवयंति शर्मा, माया भाम्भी मौजूद रहे।