मोदी की गारंटी से मतदाताओं को बांधने में जुटी भाजपा, योजनाओं से वंचित लोगों की बनाई जा रही सूची
नई दिल्ली। विपक्ष के सामने अपने लाभार्थी वोटबैंक की बड़ी चुनौती खड़ी कर चुकी भाजपा इसका आकार और बढ़ाने की तैयारी में है। अव्वल तो पार्टी का प्रयास यह है कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की विभिन्न योजनाओं का लाभ पा चुके मतदाता को जोड़कर रखा जाए, साथ ही पसीना उन लोगों का जोड़ने के लिए बहाया जा रहा है, जो पात्र होते हुए भी किन्हीं कारणों से योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं।
मोदी की गारंटी को लेकर लोगों तक पहुंची रही भाजपा
इन्हें मंडल स्तर पर 'मोदी की गारंटी' के विश्वास सूत्र से बांधने का प्रयास है। केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और उनका लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है। यह देशभर में निकाली जा रही है। लक्ष्य प्रत्येक गांव तक भी पहुंचने का है।
लोगों को योजनाओं के बारे में दी जा रही जानकारी
यात्रा के पड़ाव के दौरान शिविर लगाकर जनता को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही वहां पहुंचने वाले उन लोगों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं, जिन्हें योजनाओं के लाभ नहीं मिला है। जनप्रतिनिधि वहां सभाओं को संबोधित कर रहे हैं और लाभार्थियों से संवाद भी कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान नरेन्द्र मोदी भी चार बार लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कर चुके हैं। वह आश्वस्त कर चुके हैं कि जिन्हें अभी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें भविष्य में अवश्य मिलेगा। दरअसल, यह यात्रा तो सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा निकाली जा रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके व्यापक असर को देखते हुए भाजपा संगठन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।
भाजपा के राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रभारी डा. संजय मयूख ने बताया कि इसके लिए सभी राज्यों में मंडल स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई गई हैं। वह उन लोगों की सूची बना रहे हैं, जो पात्र हैं और किन्हीं कारणों से योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं। 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी' के नाम प्रचारित हो चुकी विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर उन पात्र लोगों को वहां लाकर आवेदन कराए जा रहे हैं। पार्टी प्रयास करेगी कि लोकसभा चुनाव से पहले ही इन सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ मिल जाए और उसके बाद भी कोई रह जाते हैं तो संबंधित शासन-प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय बैठाकर इस प्रक्रिया को आगे पूरा कराया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत
उन्होंने बताया कि सरकार चाहती है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसके साथ ही संगठन के स्तर पर उन लोगों को भी जोड़े रखने का प्रयास है, जिन्हें मोदी सरकार या राज्य की भाजपा सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ मिला हो। ऐसे लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी शामिल कराया जा रहा है।