बीजेपी नेता अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से हटाया गया, अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया निर्देश
नई दिल्ली: बीजेपी नेता अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया गया है। ये जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र के जरिए दी है। इस पत्र में लिखा है, 'भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से मुक्त किया जाता है। यह सूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी।'
बीजेपी के खिलाफ विवादित बयान देते रहे हैं हाजरा
अनुपम हाजरा अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। सितंबर 2023 में उन्होंने अपनी ही पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था। उनके बयान पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने जहां जोरदार पलटवार किया था, वहीं उनकी पार्टी बीजेपी ने उनकी टिप्पणी से किनारा कर लिया था।
दरअसल, अनुपम हाजरा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि CBI और ED के समन से डरने वाले 'भ्रष्ट' टीएमसी नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए उनसे कॉन्टैक्ट करना चाहिए। इसके बाद राज्य इकाई ने उनकी टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया था। हालांकि, हाजरा ने बाद में दावा किया कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से समझा गया।
इस पर सत्तारूढ़ टीएमसी ने कहा कि बीजेपी ‘वॉशिंग मशीन’ बन गई है और अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही। हाजरा ने बीरभूम जिले के बोलपुर में पार्टी की संगठनात्मक बैठक में यह टिप्पणी की थी।