भाजपा नेता बोले- चारभुजानाथ देंगे सजा, डिडवानिया की गिरफ्तारी के विरोध में कोटड़ी में धरना

 भाजपा नेता बोले- चारभुजानाथ देंगे सजा, डिडवानिया की गिरफ्तारी के विरोध में कोटड़ी में धरना
X

कोटड़ी/भीलवाड़ा (हलचल)। कोटड़ी के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता जमनालाल डिडवानिया की अपराधियों की तरह गिरफ्तारी को लेकर आज भाजपा ने कोटड़ी में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए विधायक, जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार बदलने वाली है, फिर वे कहां जाएंगे। उन्होंने डिडवानिया पर हमले और गिरफ्तारी को हर भाजपा कार्यकर्ता पर हमला बताया। 
कोटड़ी पंचायत समिति के पास भाजपा के धरने को संबोधित करते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि कोटड़ी पुलिस ने अपराधियों की तरह एक जनप्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है। इसे कोटड़ी क्षेत्र के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कोटड़ी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लोगों की फरियाद तो नहीं सुनती लेकिन राजनीतिक द्वेषता के चलते जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर रही है। पूर्व सरपंच पर हमले के आरोपियों को अब तक कोटड़ी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। विधायक मीणा ने कहा कि पुलिस आम लोगों की रक्षा नहीं कर रही है बल्कि भ्रष्टाचारियों, गुंडों और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि कोटड़ी चारभुजानाथ की नगरी में ऐसे लोगों को चारभुजानाथ बख्शेंगे नहीं, उन्हें भी सजा मिलेगी। 
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने भी विधायक मीणा की तर्ज पर कहा कि कोटड़ी में गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों को सरकार तो सजा देगी ही चारभुजानाथ भी उन्हें नहीं बख्शेंगे। हम ऐसे लोगों के खिलाफ चारभुजानाथ से सजा की दरख्वास्त करेंगे। तेली ने कहा कि डिडवानिया को हत्या, बलात्कार, लूट करने वाले अपराधियों की तरह गिरफ्तार किया है, उसे शाबाशी का तमगा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में आठ थाने हैं। आठ थानेदार सस्पेंड हुए हैं और एक थानेदार को तो सीधा घर जाना पड़ा है। कोटड़ी, जहाजपुर ही नहीं बल्कि भीलवाड़ा के थानों में आम आदमी की एफआईआर भी सीधे दर्ज नहीं हो पाती, यह आरोप लगाते हुए तेली ने कहा कि डिडवानिया जैसे मंझे हुए नेता के साथ जिस तरह से हरकत हुई है, आम लोगों के साथ क्या होता होगा। कोटड़ी पुलिस पर उन्होंने आरोप लगाया कि मुकदमा कहां का, अपराधी कहां का, फरियादी कहां का, राजीनामा हो गया लेकिन गिरफ्तार यहां कर रहे हैं।   
सभा को प्रधान करण सिंह, राजकुमार आंचलिया, भरत सिंह, नरेश मीणा, दिलीप सिंह, रामप्रसाद, लादूलाल आदि ने भी संबोधित किया। सभा के दौरान ही कल गिरफ्तार किए गए जमनालाल डिडवानिया जमानत पर छूटकर वहां पहुंचे।

ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा नेता, लेकिन नहीं मिला कोई अधिकारी
डिडवानिया के साथ भाजपा नेता एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन वहां एसडीएम नहीं मिले। बाद में राज्यपाल के नाम ज्ञापन को डाक से भेजने की बात कही गई। इसके बाद सभी भाजपा नेता जुलूस के रूप में चारभुजानाथ मंदिर पहुंचे और पुजारी को ज्ञापन की प्रति सौंप चारभुजानाथ के चरणों में रखवाई और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की प्रार्थना की। 
सर्व ब्राह्मण समाज ने भी भेजा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
जहाजपुर व कोटड़ी क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज ने भी राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि डिडवानिया की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेषता के चलते की गई जबकि मामले में समझौता हो चुका था। पुलिस ब्राह्मण समाज के लोगों को टारगेट बना रही है। समाज के कई लोगों के खिलाफ झूठी मुकदमेबाजी की जा रही है। ज्ञापन में दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो समाज की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

Next Story