पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुुचें भाजपा सदस्य, बैठक निरस्त
चित्तौड़गढ़। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने लगा है, वैसे वैसे प्रमुख दलो की राजनैतिक गलियारों में भी बदलाव, विरोध, गुटबाजी, नाराजगी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक में देखने को मिला जहां भाजपा सदस्यांे के नहीं पहुंचने पर नियमानुसार बैठक को निरस्त करना पड़ा। दरअसल विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने पर सभी को अपना भाग्य आजमाने का हक है, ऐसे में कुछ समय से प्रधान प्रतिनिधि व धनैत सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने खुलकर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या से बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिये। इस बीच भाजपा की बैठकों सहित अन्य जगहों पर भी आपसी मनमुटाव व विरोधाभास देखने को मिल रहा है। पंचायत समिति द्वारा ग्राम पंचायतों में बजट हेतु पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें तय समयानुसार प्रातः 10.30 बजे सभी सदस्यांे को पहुंचना था, लेकिन कांग्रेस के 6 सदस्य पहुंचे लेकिन भाजपा की केवल प्रधान स्वंय देवेंद्र कंवर के अलावा अन्य सदस्य नहीं पहुंचने पर बैठक को निरस्त करना पड़ा। संभवतः भाजपा के सदस्यों मंे प्रधान के प्रति किसी प्रकार की नाराजगी व विरोधाभास चलने के कारण बैठक का बहिष्कार करने का मन बनाकर नहीं पहुंचे, जिसकी बोखलाहट प्रधान प्रतिनिधि व सरंपच रणजीत सिंह भाटी की देखने को मिली, जो बैठक का समय करने वालों से लेकर अन्य सदस्यों पर नाराजगी दिखाते नजर आये।