लंपी रोग से ग्रसित गौ माता के उपचार हेतु भाजपा पदाधिकारियों ने आयुर्वेदिक लड्डू एवं दवाइयां खिलाई
भीलवाड़ा । लंंपी रोग से ग्रसित गौ माता के उपचार हेतु आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में स्वयंसेवी संगठन का एक दल भीलवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर आयुर्वेदिक लड्डू एवं रोटी के साथ दवाइयां गौमाता को खिलाकर लंबी रोग से बचाव की शुरुआत की।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर गौ माता को लंपी रोग जैसी भयानक बीमारी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है इसी को देखते हुए आज भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों सहित भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक ने विभिन्न स्थानों पर जाकर आयुर्वेदिक लड्डू एवं दवाइयां गौ माता को अपने हाथ से खिलाई एवं वितरित भी की।
भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि गहलोत सरकार की उदासीनता एवं भयंकर लापरवाही के कारण लाखों गौ माता को लंबी रोग जैसी भयानक बीमारी से ग्रसित होकर मौत का शिकार हुई, समय रहते बीमारी पर काबू पा लिया जाता तो आज इतनी स्थिति भयानक नहीं होती, साथ ही जिलाध्यक्ष तेली ने आमजन स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि केवल सरकार के भरोसे ना बैठे बल्कि सब मिलजुल कर गौ माता को लंपी रोग के निवारण हेतु विभिन्न प्रकार की दवाइयां आयुर्वेदिक एलोपैथिक खिलाकर इसका मुकाबला करें।