शहर की समस्याओं को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

शहर की समस्याओं को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
X


चित्तौड़गढ़। शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षदों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर निराकरण की मांग की। शहर में 3 हजार से अधिक रोड लाइट बंद होने, गली मोहल्लों में सफाई नहीं होने, बरसाती नालों की सफाई नहीं होने, मुख्य सडकों एव गली मोहल्ला की सडको में गढ्ढे होने, पुराना शहर व गांधीनगर मे सिवरेज से सड़के खराब होने एवं बिजली के तारो पर आ रहे पेडो की छंगाई करने सहित शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान बाबत अनिल ईनाणी के नेतृत्व मे भाजपा पार्षद दल द्वारा जिला कलेक्टर अरविन्दर पोसवाल को ज्ञापन सौपा गया। सभापति संदीप शर्मा की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए परिषद मे 400 से अधिक सफाई कर्मचारी होते हुए भी नियमित सफाई नही हो रही है। 5 गुना राशि पर बरसाती नालो का टेन्डर करने पर भी बरसाती नालो की सफाई नही होने सहित कई मुद्दे भाजपा पार्षदों ने उठाये। जिला कलेक्टर ने मुख्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान छोटू सिंह शेखावत, दिनेश ईनाणी, रामचन्द्र गुर्जर, शिव शर्मा, बालकिशन भोई, पूरण राणा, रामचन्द्र माली, शान्तिलाल सुडिया, अविनाश शर्मा, प्रतीक्षा सुहालका, रमा शर्मा, प्रीति सुखवाल, नगमा बी, रेखा मूंदडा, मनोज सुखवाल, जाकिर हुसैन, दिनेश मूंदडा, दीपक शर्मा, मनोज सुहालका, नीरज सुखवाल, हरिश गुरनानी, देवेन्द्रपाल सिंह, महेश मेहता आदि मौजूद थे।
भाजपा के पार्षद ज्ञापनवीर
सभापति संदीप शर्मा के विरूद्व जिला कलक्टर को दिये गये ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए सभापति संदीप शर्मा ने भाजपा के पार्षदो को ज्ञापनवीर करार दिया। सभापति शर्मा ने बताया कि भाजपा के पार्षद जो शहर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष  सुरेन्द्रसिंह जाडावत के निर्देशन मे चहुमॅखी विकास हो रहा है, उससे बौखला गये है तथा आज तक इनके द्वारा सदैव तथ्यहीन आरोप लगाये गये है, जिन आरोपो का इनके पास कोई भी दस्तावेज एवं ठोस प्रमाण नही है।
 

Next Story