नए सदस्य बनाने के लिये भाजपा ने लगाया कैंप
चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत धनेत ग्राम पंचायत के डगला का खेड़ा चौराहे पर कैंप लगाकर विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया। राजमल सुखवाल ने बताया कि इस कैंप में 250 से ज्यादा नए सदस्यों को मोबाइल फोन पर टोल फ्री नंबर पर कॉल करा कर सदस्यता दिलाई गई। प्रधान देवेंद्र कंवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर में पार्टी द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कराकर भाजपा सदस्य बनाए गए। इसके साथ ही कॉल से प्राप्त लिंक से भाजपा के कार्ड भी बनवाए गए। शिविर में विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन सिंह, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, शिवराज सिंह थे। अध्यक्षता महिपाल सिंह भाटी ने की। कार्यक्रम मंे भूपेंद्र सिंह भाटी, रामशंकर सेन, कैप्टेन शर्मा, जगदीश जाट, पवन अहीर, राकेश मीणा, दयाल वैष्णव, मलखान सिंह, शेर सिंह भाटी, राजदीप सिंह, संदीप पोखरना, पप्पू सिंह, रामपाल गुर्जर, अरुण शर्मा आदि ने शिविर में अभियान हेतु सहयोग कराया।