बिजली कटौती का भाजपा ने सड़क पर उतर कर किया विरोध, बीच सड़क लकड़ी जलाकर बनाया कोयला गहलोत सरकार को भेजा, कटौती रोकने की मांग

भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
भीलवाड़ा जिले की जन समस्याओं एवं अघोषित विद्युत कटौती को लेकर शुक्रवार को भाजजा ने अनूठा प्रदर्शन करते हुये कलेक्ट्रेट के बाहर लकड़ी जलाकर कोयला ही नहीं बनाया, बल्कि इस कोयले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुपुर्द कर बिजली कटौती रोकने की मांग की है। इससे पहले भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे, जहां गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जबरदस्त नारेबाजी की ।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार और युवाओं को बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस सराकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के कारण आज का युवा त्रस्त हैं। भर्ती परीक्षाओं मे घोटाले से योग्य युवा विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। बेरोजगार युवा परेशान है तथा यहां वहां मारा-मारा फिर रहा हैं।
महिलाओं पर बढते अत्याचार व दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है तथा अपराधी खुलेआम घूम रहे है। कांग्रेस सरकार द्वारा वादा करके भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है।
लगातार हिन्दु समाज की आस्थाओं पर कुठाराघात से समस्त हिन्दु समाज आहत है। हाल ही में कोटड़ी से आयी भगवान श्री चारभुजा नाथ की बारात मे शामिल बारातियों पर बेवजह मुकदमे दर्ज किए गए। गाय पालने पर भी सरकार शहरी क्षेत्रों में टेक्स लगा रही है, जो कि विधी सम्मत नहीं है। राष्ट्रपति से बिजली की अघोषित कटौती बन्द करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, किसानों का कर्जा माफ , बिजली का बिल आधा करनेे, भर्ती परीक्षाओं की जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलाने और भगवान चारभुजा नाथ के बारातियों पर लगे मुकदमें वापस लेने की मांग की गई।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि एक तरफ राज्य सरकार बिजली की अघोषित कटौती कर रही है, वहीं बिजली बिलों को चार गुना बढ़ाने से जन सामान्य में भारी आक्रोश पनप रहा है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है कानून व्यवस्था फेल हो रही है कि किसानों बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी से आम जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस दौरान नगर परिषद उपसभापति भाजपा नेता तुलसीराम शर्मा वेद प्रकाश खटीक, जिला उपाध्यक् कैलाश जीनगर, अनिल जैन जिला मंत्री शोभिका जागेटिया, राधेश्याम सोमानी जगदीश सेन ,मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड, रमेश राठी, अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंगीवाल रामेश्वर छिपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हामिद मोहम्मद शेख ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरन डिडवानिया किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा आजाद शर्मा शिव झवर मुकेश शर्मा ओमप्रकाश गगरानी अशोक शर्मा इंदु टांक नैना व्यास गोविंद राठी विजय हिंगोरानी एस के लोहानी मनीष पालीवाल आईटी के अजीत सिंह केसावत सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन किया।
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे में आज भारतीय जनता पार्टी हमीरगढ़ मंडल द्वारा कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना धरना प्रदर्शन कर हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मंडल प्रभारी कमल सिंह पुरावत ने बताया की राज्य सरकार की अनियमितताओं के कारण एवं जन विरोधी नीतियों से राज्य की जनता त्रस्त एवं परेशान है ! राज्य सरकार ने वादा किया था कि राज्य में हमारी सरकार बनते ही हम किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करेंगे और राज्य में बेरोजगारी भत्ते बेरोजगारों को देंगे, कोई भी वादा पूरा नहीं किया । चाहे रिट या कोई अन्य भर्ती राज्य सरकार की हर भर्ती में फर्जीवाड़ा एवं घोटाले हो रहे हैं जिससे प्रदेश का युवा ठगा सा महसूस कर रहा है ! कांग्रेस की सरकार बिजली में पूर्णतया फेल हो रही है जहां बजट में महीने के 50 यूनिट फ्री करने की घोषणा करते ही सरकार अब ग्रामीण आंचल में 24 घंटे बिजली का वादा किया था आज ग्रामीण आंचल में मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है और 14 घंटे की कटौती की जा रही है। आए दिन दलितों पर अत्याचार बहुत ज्यादा हो रहा है, सर कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है क्योंकि पूरे देश में राजस्थान दुराचार के मामले में नंबर 1 पर है इस राज्य में महिलाएं असुरक्षित है। कांग्रेस की सरकार केवल एक विशेष समुदाय को खुश करने के चक्कर में हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात कर रही है। भीलवाड़ा में चारभुजा नाथ की बारात में सम्मिलित बारातियों पर दायर किए गए नाजायज मुकदमों को तुरंत वापस लेने की मांग की। भीषण गर्मी में ग्रामीण पेयजल ना मिलने से प्यासे रहने पर मजबूर हैं अतः तुरंत प्रभाव से ग्रामीण आंचल के गांव को चंबल के पानी से जोड़ा जाने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर उपखण्ड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि चावंडसिंह पूर्व, मंडल अध्यक्ष मेघसिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भोपाल सिंह पूरावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह, पूर्व महामंत्री रतन मंडोवरा, मंडल अध्यक्ष लाला राम गाडरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नाथू सिंह यदुवंशी, हमीरगढ़ सरपंच रेखा परिहार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, हरिश सालवी, कैलाश सोनी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष लादू लाल जाट, मंडल कोषाध्यक्ष मनोज छिपा कार्यकारिणी सभी मोर्चों के अध्यक्ष महिला मोर्चा के पदाधिकारी व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बनेड़ा (सीपी शर्मा) प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आमजन पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदेश भाजपा के आव्हान पर भाजपा मंडल द्वारा उपखण्ड कार्यालय पर धरना देने के पश्चात उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया, प्रधान प्रतिनिधि शिव सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के पश्चात नारेबाजी करते हुए जन आक्रोश रैली के पश्चात एस डी एम अंशुल सिंह को राज्यपाल के नाम सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि किसानों के साथ कर्ज माफी का वादा जो सरकार ने किया था वह अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है बेरोजगारों युवाओं के बेरोजगारी भत्ते को लेकर राजस्थान सरकार ने अभी तक कुछ नहीं किया और उन्हें लॉलीपॉप देने का कार्य किया भर्ती परीक्षाओं में एम प्रतियोगिता परीक्षाओं में जो घोटाले राजस्थान सरकार के द्वारा किए गए संपूर्ण जिले में अघोषित बिजली कटौती का संकट राजस्थान सरकार ने आमजन को दिया है जब कोई व्यक्ति कमा कर अपने घर आता है तब उन्हें रात्रि में विश्राम के समय एवं भोजन के समय जो लाइट व्यवस्था काट दी जाती है तो उस आमजन पर क्या बीती होगी दलितों पर अत्याचार इस सरकार ने बढ़ाए हैं और महिलाओं पर दुराचार भी सरकार द्वारा किए गए हैं और हिंदू आस्थाओं एवं हिंदू धर्म के प्रति जो कुठाराघात इस सरकार ने किया वह बड़ा निंदनीय है लगातार हिंदू आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य यह सरकार कर रही है भगवान चारभुजा नाथ के बरात में बारातियों पर दायर किए गए मुकदमे को पुनः यह सरकार वापस ले यह सरकार द्वारा किए गए सभी कार्य आमजन को आहत प्रदान करते हैं क्षेत्र की समस्याएं भी है वकीलों द्वारा जो हड़ताल की गई और उन्हें न्याय नहीं मिला है अस्पताल मैं इमरजेंसी कहीं सुविधाओं को अभाव है यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकिन सर्दी जुकाम और बुखार के अलावा यहां पर कोई इलाज संभव नहीं है सड़क निर्माण स्टेट हाईवे 12 पूर्णता टूट चुकी है लेकिन यह सरकार इस पर सुध नहीं लेना चाहती है युवाओं के खेलों के लिए खेल मैदान एवं सामग्र का अभाव है एवं युवाओं पर बेरोजगारी समस्या भी इस क्षेत्र की सबसे बड़ी जटिल समस्या है इसी तरह राजस्थान सरकार द्वारा जो कुठाराघात इस आमजन पर किया गया है उन्हें आपके द्वारा पाबंद कराया जाए इस दौरान इस ज्ञापन में मंडल महामंत्री विनोद कुमार व्यास शंकर कुमावत, मंडल उपाध्यक्ष, भेरू सिंह राणावत एवं मनीष देराश्री, पूर्व प्रधान राजमल खींची , महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा व्यास, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजमल माली, पुर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष चेनु लाल गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रभुलाल खोईवाल पंचायत समिति सदस्य महावीर जाट, जिला कार्यकारिणी सदस्य परमेश्वर पारीक , सरपंच संपत माली, विजय सिंह सोलंकी, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी किशन माली, मीडिया प्रभारी बाबूलाल माली ,हनुमान सिंह, कन्हैयालाल भोई, भारतीय जनता पार्टी मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे
शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी भारतीय जनता पार्टी मंडल शाहपुरा की ओर से शुक्रवार को प्रदेश में बिजली कटौति तथा गहलोत की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर आज एवीएनएल कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। बाद में गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन दिया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी व नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश पारीक की अगुवाई में दिये धरने पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। बाद में दिये गये ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती रोकने, किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार भत्ता, प्रदेश में बढ़ते दलित अत्याचार, प्रदेश में हिंदुओं की आस्था को आहत करन की मांग की गई है।
ज्ञापन देते समय नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, ग्रामीण अध्यक्ष बालूराम कुमावत, भाजपा आई प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी सिम्मी रणजीत कौर, पूर्व उप प्रधान बजरंगसिंह राणावत, महामंत्री खुशीराम आचार्य, मोहन रेगर, पार्षद राजेश सौंलकी, मोहन गुर्जर, स्वराजसिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुशिला चोधरी, नगर अध्यक्ष चंचल बेली, वरिष्ठ नेता राधेश्याम जीनगर, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, जोगेंद्र सिंह राणावत, नगर मंत्री गोविंद प्रजापत, वरिष्ठ कार्यकर्ता केशव सिंह, चंद्र प्रकाश चैधरी, निर्मला मूंदड़ा, सरपंच ओम प्रकाश वैष्णव, पार्षद कमलेश धाकड़, राजेश खटीक, कोषाध्यक्ष चंद्रकांता सेन, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़, उपाध्यक्ष मुन्नी राम जाट, युवराज सिंह, कैलाश धाकड़, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष देवकिशन प्रजापत, महामंत्री सत्येंद्र सेन, एसी मोर्चा नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार रेगर, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष पीरु मोहम्मद देशवाली, किसान मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह राणावत, एसी मोर्चा जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, पार्षद मुकेश मालावत, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष आसाराम बावरी, पंचायत समिति सदस्य सांवरलाल गुर्जर, सत्यनारायण सेन, लादूराम खटीक, सूरज जांगिड़, एसटी मोर्चा अध्यक्ष राजू लाल भील, शिवराज कोली, भगवती लाल सोनी, मोहन सिंधी, भेरू लाल गाडरी सहित भाजपा संगठनो के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
सुवाणा। अघोषित बिजली कटौती को बंद करवाने एवं अन्य माँगो को लेकर भारतीय जनता पार्टी सुवाणा मंडल में मंडल प्रभारी मधु शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल जाट पूर्व उप प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुवाणा विद्युत ग्रिड पर प्रदर्शन किया व पंचायत समिति सुवाणा कार्यालय पर सहायक विकास अधिकारी को राज्यपाल महोदय एवं कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया। बिजली पानी दे ना सकी वो सरकार निक्कमी है ...जो सरकार निक्कमी है वो सरकार बदलनी है जैसे नारो के साथ कार्यकर्ताओ ने जोरदार प्रदर्शन किया, इन दिनों पूरे क्षेत्र में यह बात सर्वत्र देखने में आ रही है कि बिजली का बन्द हो जाना एक आम बात हो गई है। इस भीषण गर्मी के मौसम में घंटो -घंटो अघोषित बिजली कटौती से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बार बार बिजली के जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है साथ ही लोगों के काम काज भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है । विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षायें चल रही है साथ ही शादियों का दौर भी चल रहा है। भाजपा मंडल सुवाणा के कार्यकर्ता ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की, अघोषित बिजली कटौती को तत्काल रोका जाए, आम जन को पूरे दिन 24 घण्टे पहले की तरह निर्बाध बिजली प्रदान की जाए। पिछले दो साल से कोरोना की मार जेल रहा आम आदमी बिजली की बडी कीमतों से अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है जैसे मीटर शुल्क, सर्च चार्ज, स् थाई शुल्क आधी के नाम पर लूट बन्द करे। लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं,क्षेत्र में चंबल का पानी पहुंचा कर राहत पहुंचाई जाए!भारतीय जनता पार्टी सुवाणा मंडल के कार्यकर्ताओं ने किसान कर्ज माफी के नाम पर छलावे, बेरोजगारी भत्ते और भर्ती घोटाले, राज्य में महिलाओं और दलितों के प्रति बढ़ते अपराध, तुष्टीकरण के नाम पर हिंदुओं के दमन, हिंदू धार्मिक समारोह पर हमले, अगर उपरोक्त सभी मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।। इस अवसर पर मंडल महामंत्री सत्यनारायण शर्मा युवामोर्चा अध्यक्ष नवीन कोठारी किसान मोर्चा अध्यक्ष महावीर गुर्जर सोशल मीडिया मण्डल संयोजक राजेश शर्मा पंचायत समिति सदस्य नेहपाल सिंह ठाकुर साहब रणजीत सिंह पूर्व उप सरपंच भंवर लाल जाट नंद लाल गुर्जर एसी मोर्चा मण्डल महामंत्री राधेश्याम रेगर नारायण गाडरी मथरा लाल जाट सोनू सेन शंभु खारीवाल ज्योति प्रकाश पालीवाल नानू राम आचार्य शंकर लाल जाट बक्षु तेली बंशी लाल जाट शंकर लाल कीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बनेड़ा (सीपी शर्मा) भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने के साथ ही सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर के कटौती बंद करने की मांग की। भाजपा मंडल अध्यक्ष बनेड़ा गोपाल सिंह सिसोदिया, प्रधान प्रतिनिधि शिव सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी के नेतृत्व में द्वारा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा सहायक अभियंता को एक ज्ञापन देकर के ग्रामीण क्षेत्रों में कि जा रही बिजली की अघोषित कटौती पर रोक लगाने की अगर फिर भी कटोती से राहत नहीं मिली तो भाजपा द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विधुत निगम की होगी इस दौरान मंडल महामंत्री विनोद कुमार व्यास, शंकर कुमावत, मंडल उपाध्यक्ष भेरू सिंह राणावत एवं मनीष देराश्री, पूर्व प्रधान राजमल खींची, महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा व्यास, किसान मोर्चा अध्यक्ष शोभालाल जाट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजमल माली पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रभुलाल खोईवाल सरपंच संपत माली, विजय सिंह सोलंकी, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी किशन माली मीडिया प्रभारी बाबूलाल माली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रायला। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल ने शुक्रवार को तहसीलदार को राज्यपाल के ज्ञापन दिया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार जनता पर अत्याचार किया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा मण्डल ग्रामीण रायला द्वारा जनविरोधी नीति के खिलाफ मण्डल अध्यक्ष राजेश जाट के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन जनविरोधी सरकार द्वारा भीषण गर्मी में किसानों को बिजली कटौती, वाद के अनुसार किसान कर्ज माफी आज तक नहीं, शिक्षित बेरोजगारी पर कोई योजना नहीं, लगातार हिन्दू पर्व पर अत्याचार मुकदमा दर्ज अन्य कार्यवाही, हिन्दू आबादी क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के 33 छात्रावास निर्माण गोचर भुमि में आदि का अत्याचारी कार्य किए गए। इसी मौके पर जिला परिषद सदस्य शंकर कुड़ी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश ओझा, रतन सोमानी, SC मोर्चा से राधेश्याम धोबी, रघु जीनगर, शिवराज व्यास, कृष्णा वैष्णव, राजमल व्यास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व जनमानस उपस्थित रहे ।
बिजोलिया कपिल विजय
भारतीय जनता पार्टी मंडल ने पूरे प्रदेश में किए जा रहे जन आंदोलन के तहत आज बिजोलिया उपखंड क्षेत्र में जनाक्रोश रैली निकाली ।जन आक्रोश रैली विधायक गोपाल खंडेलवाल , मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , मंडल प्रभारी गोपाल डॉड , जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ के नेतृत्व में निकली ।कार्यकर्ताओं ने जी एस एस ग्रिड पर नारेबाजी करते हुए धरना दिया।विधुत अभियंता अर्जुन मीणा को उपखण्ड क्षेत्र में बिजली की अघोषित,अनियमित कटौती को दुरुस्त करने के लिए पाबंद किया एवं कस्बे में शाम के समय 7 बजे से 8 बजे तक की जा रही कटौती को तत्काल प्रभाव से बन्द करने माँग की साथ ही कस्बे में तीन घण्टे से अधिक कटौती नही करने और ग्रामीण क्षेत्रो में पूर्व सूचना देकर बिजली कटौती करने के लिए पाबंद किया।इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता वाहन रैली के रूप में तेजाजी चौक होते हुए गगन चुम्बी नारे लगाते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुचे मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल ने ज्ञापन का वाचन किया ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती के अलावा अनियमित पेयजल आपूर्ति,बिजौलिया बाई पास रोड़ को सुगम बनाने के लिए डीएमएफटी फण्ड से पूर्व में स्वीकृत दो करोड़ के स्वीकृत बजट को चार करोड़ करने,सामुदायिक चिकित्सालय की क्षमता पचास बेड करने,आगरा फोर्ड ट्रैन का ठहराव पुनः माल का खेड़ा व श्यामपुरा करने,बिजौलिया को नगरपालिका बनाने,खनन क्षेत्र में सिंचित क्षेत्र में भी एग्रिमेंट पॉलिसी लागू करने ,बिजौलिया शक्करगढ़ सड़क को माँगटला से आगे अत्यंत क्षतिग्रस्त पांच किलोमीटर रोड को पुनः नया बनाने, बिजोलिया में वन रेंज कार्यालय खोलने सहित पूरे देश मे राजस्थान को रेपिस्थान की राजधानी बनाने व कोटड़ी में चारभुजा नाथ की बारात को रोकने व पूरे प्रदेश में तुस्टीकरण नीति अपनाते हुए एक सम्प्रदाय विशेष को तवज्जो देकर शांति पूर्ण माहौल को बिगाड़कर धार्मिक आयोजनों को रोकने के खिलाफ ज्ञापन दिया । जन आक्रोश रैली में पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र राजौरा, अभिषेक सर्वा , सीता राम मेघवंशी,वरिष्ठ नेता भवानी शंकर शर्मा,शांति लाल जोशी, रामेश्वर चित्तौड़ा, ओम मेड़तिया, मंडल महामंत्री बिट्ठल तिवाडी, शिव चंद्रवाल, श्यामपुरा भगवान सिंह , बाबू लाल शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष हीरा सोलंकी, दयाशंकर जोशी,राजेन्द्र बंजारा,किसान मोर्चाध्यक्ष सुनील जोशी,वेदप्रकाश तिवाड़ी,युवा मोर्चाध्यक्ष शेखर चंद्रवाल,एस सी मोर्चाध्यक्ष कमलेश कोली, एस टी मोर्चाध्यक्ष प्रकाश मीणा , मिट्ठू लाल तेली,जगदीश पूरी,मंडल प्रवक्ता जितेंद्र चौहान, मंडल मंत्री नरेश सोनी, आई टी सेल प्रभारी कालू पूरी,किसान मोर्चा महामंत्री मुकेश धाकड़,शक्ति केंद्र प्रभारी धर्मराज खटीक,किसान मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज साँखला,मंडल कार्यालय प्रभारी नीलेश चित्तौड़ा,प्रह्लाद गुर्जर,हंसराज ब्रह्मभट्ट,शिव पूरी,कमलेश शर्मा आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
शक्करगढ़ हलचल न्यूज
शक्करगढ़ मंडल की ओर से अनियमित बिजली कटौती व महिलाओं पर हो रहे दुराचार, किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार भत्ता देने आदि मांगों को लेकर विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में शक्करगढ़ मंडल की ओर से खजूरी नायब तहसीलदार श्यामलाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की 3 वर्ष की बच्ची के साथ जो घटना हुई उसके लिए दोषी को तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी देने की मांग की गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नंदभंवर सिंह कानावत, मंडल प्रभारी हीरालाल योगी, मीडिया प्रभारी सांवरिया वैष्णव, महामंत्री अभिनंदन मंत्री शक्करगढ़, उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष सौरभ पारीक, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामेश्वर लाल गुर्जर, एससी मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार खटीक आदि मौजूद थे।
मंगरोप भारतीय पार्टी मंगरोप मण्डल द्वारा राजस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियो व अनियमित बिजली कटौती व महिलाओं के साथ दुराचार ,किसानों की कर्ज माफी ,बेरोजगारों को भत्ता देनेआदि को लेकर मंगरोप ग्रिड पर प्रदर्शन व मंगरोप थाना अधिकारी को राज्यपाल के नाम मंगरोप मंडल प्रभारी रोशन मेघवंशी एवं मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह पुरावत के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया गया। महामंत्री अशोक पाराशर, महामंत्री रतन जाट, कालू जाट हमीरगढ़, मंडल प्रभारी कमल सिंह पुरावत, प. स सदस्य प्रकाश मारू, मंडल उपाध्यक्ष भंवर कीर, रमेश, गोपाल जाट, पूर्व सरपंच देवी लाल खटीक, संयोजक दिनेश सोमानी, लक्ष्मण सिंह, प्रेम सुख सोलंकी, मुकेश खटीक, लोकेश खटीक, भगवान लाल गुर्जर, किशन तेली, राकेश कीर, रामनारायण छिपा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामप्रसाद लढ्ढा, श्याम जाट, राकेश विजयवर्गीय, रतन खटीक, सुंदर लाल खटीक आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
गुरला प्रदेश में अवांछनीय बिजली कटौती के साथ ही किसानों की कर्जमाफी पर वादाखिलाफी, बढ़ती महंगाई, विभिन्न क्षेत्र में भर्तियों और निरस्त परीक्षाओं में घोटालों के साथ ही बढ़ते बलात्कार जैसे अन्य कई मुद्दो को लेकर जिलेभर में भाजपाई कार्यकर्ता आज राज्य सरकार के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौपने व धरना प्रदर्शन करने को लामबंद हुए और मण्डल स्तर पर ज्ञापन सौपें।जिसमें कारोई मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं ने रायपुर सहाड़ा पूर्व विधायक डाँक्टर बालूराम चौधरी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा ।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज जिलेभर में भाजपाई कार्यकर्ताओ ने लामबंद होकर मण्डल स्तर पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपें। इसी कड़ी में कारोई मण्डल के कार्यकर्ता भी राज्य सरकार के खिलाफ लामबंद होकर बिजली कटौती के साथ ही किसानों के साथ कर्जमाफी की वादाखिलाफी, बढ़ती महंगाई, विभिन्न क्षेत्र में भर्तियों और निरस्त परीक्षाओं में घोटालों के साथ ही बढ़ते बलात्कार, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा कर अभी तक भत्ता नहीं देकर धोखा करना, प्रतियोगिता परीक्षाओं में आये दिन घोटाले, पेपर आऊट होने, परीक्षाओं के निरस्त करने, विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने, प्रदेश के दलितों व हिंदुओ पर अत्याचार बढ़ने और इनकी धार्मिक आस्थाओं के साथ कुठाराघात करने, धार्मिक आयोजनों में डीजे बन्द करने व आयोजन की अनुमति नहीं देने जैसे अन्य कई मुद्दो को लेकर उप तहसील कार्यालय कारोई पहुँच राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने कारोई बस स्टैंड स्थित रिद्धि सिद्धि कॉम्प्लेक्स में मण्डल अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता व मण्डल प्रभारी संजय तिवाड़ी के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सुवाणा प्रधान फूलकंवर चूंडावत व पूर्व विद्यायक डाँक्टर बालूराम चौधरी व विशिष्ठ अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं सरपंच गुंदली शंभु लाल गुर्जर थें। इस बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ग्रिड पर पहुँचे और धरना प्रदर्शन कर बिजली कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी की। बाद इसके उप तहसील कार्यालय पहुँच भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन सौपा ।
इस दौरान पूर्व विधायक बालूराम चौधरी, सुवाणा प्रधान फूलकंवर चूंडावत, भाजपा जिलामंत्री शंकर लाल जाट, भाजपा कारोई मण्डल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, मण्डल प्रभारी संजय तिवाड़ी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश काबरा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा लक्ष्यराज सिंह चुंडावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं सरपंच गुंदली शंभु लाल गुर्जर, पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बाल किशन गुर्जर, मण्डल महामंत्री देवा लाल गुर्जर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गौरीशंकर माली, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री हरीश शर्मा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बंशी लाल गाडरी, ओबोसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रभु लाल कुमावत, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष धर्मराज सालवी, मण्डल मंत्री भंवर लाल कुमावत, पंचायत राज प्रकोष्ठ संयोजक श्याम लाल गुर्जर, शक्ति केंद्र संयोजक राजमल शर्मा, शिव लाल कुमावत, सूरज व्यास, देवी लाल गुर्जर, बूथ अध्यक्ष सांवर लाल तेली के साथ ही कारोई मण्डल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
पंडेर क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती व अन्य मांगों को लेकर पंडेर बागर के बालाजी मंदिर परिसर में शुक्रवार को भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक मेंअघोषित बिजली कटौती कोटड़ी चारभुजा नाथ की बारात में शामिल बारातियों पर लगे मुकदमे हटाने को लेकर एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद टाक के नेतृत्व में पंडेर उप तहसील पर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद टाक पूर्व उपप्रधानअंजनी कुमार शर्मा ज्ञानचंद कंजर विजय कुमार शर्मा राजकुमार धाकड़ जगदीश जाट सुरेश माली हेमराज जाट हीरा मेघवंशी आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे,