मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
X

मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को दोपहर में 2 बजे 9 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दिया। सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भाजपा के केंद्रीय कार्यालय से किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इस पहाड़ी राज्य में 7 नवंबर को मतदान होगा और अन्य 4 राज्यों की तरह ही 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। इसके साथ ही पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पंडरिया सीट से प्रत्याशी का ऐलान किया है। भाजपा इस पहाड़ी राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार में सहयोगी है। बता दें भाजपा से पहले कांग्रेस ने 16 तारीख को राज्य की 40 में से 39 सीटों पर अपना प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

Image

Next Story