बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 9 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
X
By - Bhilwara Halchal |21 March 2024 12:59 PM GMT
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने कुल 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। ये सभी प्रत्याशी तमिलनाडु से हैं। बीजेपी की इस लिस्ट में तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली तमिलिसाई सौंदर्यराजन का नाम भी शामिल है।
बीजेपी ने किसे-किसे बनाया उम्मीदवार? – बीजेपी ने इस लिस्ट में चेन्नई साउथ से डॉ तमिलिसाई सौंदर्यराजन, चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी सेल्वम, वल्लौर से एसी शनमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, नीलगिरी से डॉ एल मुरुगन, कोयंबटूर से के अन्नामलाई, पेरमबलूर से टीआर पैरीवेंदर, कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णनन और थूथूकुक्डी से नैनर नागेंद्रन के नाम का ऐलान किया है।
Next Story