बीजेपी ने जारी की लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तमिलनाडु और पुडुचेरी के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बीजेपी की इस लिस्ट में कुल 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें से तमिलनाडु के लिए 14 नामों का एलान किया गया है
पुडुचेरी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ए. नमस्सिवायम को अपना प्रत्याशी बनाया है। यह सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है। यहां से कांग्रेस के केवी वैथिलिंगम सांसद हैं, कांग्रेस ने एक बार फिर उन्हें मौका दिया है, जिसके चलते बीजेपी ने इस सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है।
बीजेपी की चौथी लिस्ट में पुडुचेरी के साथ ही तमिलनाडु के भी 14 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु के बीजेपी चीफ के अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था। तीसरी लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा नाम तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन का था। बीजेपी ने उन्हें चेन्नई साउथ से टिकट दिया है। इसके अलावा तमिलिसाई सौंदरराजन तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गई थीं।
उपचुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी
बता दें कि इसके साथ ही बीजेपी ने तमिलनाडु की विलावनकोड और त्रिपुरा की रामनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव सीट के लिए भी प्रत्याशी घोषित किए हैं। रामनगर सीट से दीपक मजूमदार को प्रत्याशी बनाया गया है तो विलवनकोड सीट से वी एस नंथिनी को अपना कैंडिडेट बनाया है।
आज घोषित हुए ये प्रत्याशी
आज की लिस्ट की बात करें तो पार्टी ने तिरुवल्लूर सीट की बात करें तो यहां से पोन वी बालगणपति , चेन्नई नॉर्थ से आरसी पॉल कनगराज, तिरुवन्नामलाई से आश्वथामन, नमक्कल सीट से केपी रामलिंगम, तिरुप्पुर से एपी मुरुगानंदम, पोलची से केवसंतराज, करूर से वीवीसेंथिलनाथन, चिदंबरम एससी सीट से पी कार्थियायिनी, नागापट्टिनम से एसीएम सुरेश, तंजावुर से एम मुरुगानंदनम, देवनाथ यादव शिवगंगा सीट, रामश्रीनिवास मदुरै सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। इसके अलावा विरुधुनगर से राधिका सरथकुमार, तेनकासी एससी सीट से बी जॉन पांडियन को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।