सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के चुनाव में भाजपा समर्थित सदस्यों का लहराया परचम

सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के चुनाव में भाजपा समर्थित सदस्यों का लहराया परचम
X


चित्तौड़गढ़। 14 वर्ष बाद सम्पन्न हुये सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार संघ के चुनावों मे 12 में से 9 वार्डों में एक एक नामांकन आने व नाम वापसी समयावधि निकल जाने पर एससी व सामान्य वर्ग में फार्म उठाने के बाद भाजपा समर्पित दस सदस्यों सुरेश झंवर, दिनेश चतुर्वेदी, मीनू कंवर, ललिता वीरवाल, दिनेश कोदली, बोथलाल मीणा, दिनेश शर्मा, लालचन्द्र गुजर, रमेश पुरोहित, कमलेश देवपुरा को निर्वाचित घोष्ति किया गया। भाजपा समर्पित  सदस्यों के बहुमत से चुने जाने पर सुरेश झंवर का निर्विरोध चैयरमेन बनना तय है। भाजपा समर्थित सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर समर्थकों ने सदस्यों को बधाई देकर मुंह मीठा कराया। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने झंवर एवं निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान नवीन पटवारी, सुरेश बांगड़, देवीलाल जणवा, नाहर सिंह सोलंकी, सुनील लढ्ढा, गौतम कुमावत, प्रदीप पीपल आदि उपस्थित रहे।
 

Next Story