राहुल की टिप्पणी को भाजपा ने बताया स्त्रीद्वेषी मानसिकता , कहा - नारीशक्ति और अभिव्यक्ति के खिलाफ
मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर आलोचना की. बीजेपी नेता नलिन कोहली ने राहुल गांधी के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की अखंडता पर सवाल उठाने वाले हालिया बयानों पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये भारत के मतदाताओं का अपमान है.
कांग्रेस कर रही मतदाताओं का अपमान - कोहली
नलिन कोहली ने कहा, 'इस तरह के आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी एक तरह से भारत के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. यह भारत का मतदाता है जो भारत का भाग्य निर्धारित करता है. वे वही हैं जिन्होंने 2014, 2019 में प्रधान मंत्री मोदी को आशीर्वाद दिया था और स्पष्ट रूप से उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद देना चाहते हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपने परिवार की तरह मानते हैं.'
कोहली ने कहा कि प्रधानमंत्री का एक एजेंडा है. वह है 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना. वे (कांग्रेस) इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि वोट उनके पक्ष में नहीं आ रहा है, इसलिए वे ईवीएम के खिलाफ बोलकर मतदाताओं का अपमान करते रहते हैं'.
उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र में हिंदी शब्द 'शक्ति' का इस्तेमाल करते हुए ईवीएम के संचालन के बारे में चिंता जताई थी. हिंदी में एक शब्द है 'शक्ति' (शक्ति). हम एक शक्ति (राज्य की ताकत) के खिलाफ लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है और इसका हमारे लिए क्या मतलब है? ईवीएम की आत्मा और अखंडता है राजा (मोदी) को सौंप दिया गया.
हिंदू घृणा कांग्रेस का इतिहास - पूनावाला
राहुल गांधी के 'शक्ति' बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सांसद पर 'स्त्रीद्वेषी' विचार व्यक्त करने का आरोप लगाया. पूनावाला ने कहा कि इंडी गठबंधन के कई सदस्यों ने कहा है कि हिंदू धर्म धोखाधड़ी है. रामचरितमानस पोटेशियम साइनाइड है. भगवान राम के अस्तित्व को नकारने से लेकर शक्ति के बारे में बयान देने तक, कांग्रेस पार्टी का हिंदू घृणा का एक लंबा इतिहास है. राहुल गांधी का बयान उद्धव ठाकरे के सामने यह दर्शाता है कि वे किस हद तक गिर सकते हैं. आज, यह न केवल हिंदू आस्था का अपमान है, बल्कि राहुल गांधी की स्त्रीद्वेषी मानसिकता को दर्शाता है, जो नारीशक्ति और इसकी अभिव्यक्ति के खिलाफ हैं'.
बता दें, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति'. हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है? ईवीएम और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में राजा की आत्मा है.