बीजेपी कल जारी करगी अपना घोषणापत्र
लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को लुभाने के लिए घोषणापत्र जारी कर रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी कल यानी रविवार (14 अप्रैल) को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि बीजेपी अपना ‘संकल्प पत्र’ 14 अप्रैल को जारी कर करेगी. 14 अप्रैल को पूरे देश में अंबेडकर जयंती मनाया जाता है. इसी दिन बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. बता दें, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम संकल्प पत्र दिया है.
बीजेपी कल यानी रविवार को पार्टी मुख्यालय से अपना घोषणापत्र जारी करेगी. इस मौके पर बीजेपी हेडक्वार्टर में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेगा. गौरतलब है कि 14 अप्रैल का दिन इसलिए विशेष माना जा रहा है कि क्योंकि इस दिन अंबेडकर जयंती भी है, बीजेपी दफ्तर में इसको लेकर कार्यक्रम भी होने की उम्मीद है. इसके अलावा नवरात्रि का महीना चल रहा है, और 13 अप्रैल को खरमास भी खत्म हो रहा है. कल यानी 14 अप्रैल को मेनिफेस्टो जारी करने के पीछे पार्टी की यह मंशा भी हो सकती है.