भाजपा 160 लोकसभा सीटों के लिए शुरू करेगी विशेष अभियान, PM मोदी समेत इन नेताओं की मेगा रैलियों की तैयारी

भाजपा 160 लोकसभा सीटों के लिए शुरू करेगी विशेष अभियान, PM मोदी समेत इन नेताओं की मेगा रैलियों की तैयारी
X

दिल्ली भाजपा को 2019 में जिन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, उन 160 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी इन संसदीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की 45 रैलियां आयोजित करने की तैयारी में है।

भाजपा ने 3 महासचिवों को सौंपी रैलियों की तैयारियों

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  इन सीटों पर मिले फीडबैक के आधार पर लगातार रणनीति बना रहे हैं। भाजपा ने अपने तीन राष्ट्रीय महासचिवों सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुघ को रैलियों की तैयारियों का जिम्मा सौंपा है।सूत्रों ने बताया कि इन लोकसभा सीटों को अलग-अलग समूह में बांटा गया है। हर समूह में चार सीटें होंगी। प्रधानमंत्री की बड़ी रैलियों का आयोजन इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होगा। इन इलाकों में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री की 45 से 55 के करीब रैलियां और जनसभाएं आयोजित करने की योजना है।

वहीं, दूसरी ओर इन 160 सीटों को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। सूची की पहली 80 सीटों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से रैलियां की जाएंगी। वहीं, अन्य 80 सीटों पर गृह मंत्री अमित शाह की ओर से जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

Next Story