बस्सी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावो में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस बात को मान चुके है। अब वे सभाओं में यही कहते है कि प्रदेेश में बनने वाली भाजपा सरकार हमारी योजनाओं को बंद नही करे। प्रधानमंत्री मोदी भी राजस्थान में आयोजित सभाओ में कह चुके है कि राजस्थान में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन योजनाओं को बंद नही करेगी वरन उसमें सुधार कर उसे ओर बेहतर बनाएगें। इन पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने राज्य के लिये कुछ नही किया। महंगाई राहत कैंप के नाम पर आमजन को गुमराह किया जा रहा है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत बस्सी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर रहे थे। देश में पेट्रोल व डीजल पर सर्वाधिक टैक्स राजस्थान में है। कांग्रेस सरकार की गलत नीतियो व आपसी वर्चस्व की लड़ाई से प्रदेश में विकास कुछ हुआ नही ओर विकास में अन्य राज्यो की तुलना में राजस्थान सबसे नीचे स्थान पर पहुंच गया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदेश के सभी जिलो में मेडीकल कॉलेज खोलने के निर्णय के फलस्वरूप चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज बनकर आरम्भ हो चुका है, गत दिनो प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इसका उदघाटन किया तथा एमबीबीएस की कक्षाएं आरम्भ हो चुकी है। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह खोर, भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीण सिह राठौड़, सीपी नामधराणी, नंदकिशोर कोठारी, रामेश्वर धाकड़, सोहनलाल खटीक, रामस्वरूप पुरोहित, मथुरालाल जाट, किशन सुथार, भंवर सालवी, अंजु कंवर, विमला मीणा ने भी संबोधित किया। इस अवसर सुरेन्द्र व्यास, जगदीश कोठारी, प्रमोद कोठारी, रामगोपाल ओझा, गोपाल चोबे, शिवराज सिंह, हरीश चन्द्र सिंह, राजेश कुमार बाफना, सत्यनारायण आचार्य, धीरज खटीक, सुनिल माली, बनवारीलाल आगाल, रमेश जागेटिया, बुथ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद, प्रेम भोई, तुलसीदास वैष्णव, कालु व्यास, सत्यनारायण चौहान, रतन लौहार, मनमोहन पाराशर, यशवन्त पुरोहित, अम्बालाल भोई, लक्ष्मीराम भोई, रतन भोई, मदन भोई, राधेश्याम भोई, घोसुण्डी सरपंच गोपालसिंह, नगरी देवकिशन रेगर, कालुसिंह केलझर, रतन भंवरसिंह सोकिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।