ठिकरीया में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
चित्तौड़गढ़। भारतीय संस्कृति में महिलाओ को देवी का दर्जा दिया जाता है तथा देवी का नाम भी हमेशा पहले लिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश की महिलाओ को समानता का दर्जा प्रदान करते हुए देश की लोकसभा व राज्यो की विधानसभाओ में महिलाओ के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण पास करा महिलाओ को सम्मान प्रदान किया है। भारत की 125 करोड़ जनता के सपने को साकार करते हुए अयोध्या में राम मंदिर का मुददा जो 500 वर्षाे से विचाराधीन था उसे प्रधानमंत्री मोदी ने हल कराते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है तथा आगामी जनवरी माह में भगवान रामलला मंदिर मे विराजमान होगे। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ग्राम ठिकरीया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहां कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हमेशा विघटनकारी व समाज विरोधी संगठनो व लोगो को बढ़ावा दिया है, आज उसी का परिणाम प्रदेशवासी भुगत रहे है। लेकिन राजस्थान की जनता अब ऐसी सरकार को सबक सीखाने को तत्पर है तथा राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावो में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह खोर, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीण सिह राठौड़, रतनलाल डांगी, हरिसिंह जाट, किशनलाल जाट, नरेश जाट, जितेन्द्र सालवी, लीलाशंकर सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान राजु अमराणा व रतनलाल डांगी के प्रयासो से 51 लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर शोभालाल डांगी, डालुलाल डांगी, ओंकार गुर्जर, पृथ्वीराज जाट, सुरेश जाट, भंवरलाल डांगी, सीताराम जाट, भगवतीलाल शर्मा, प्रभुलाल जाट, मोहनलाल डांगी, शांतिलाल डांगी, रतनलाल डांगी, देवीलाल जाट, शांतिलाल डांगी, किशन शर्मा, अजय चौधरी, मगनीराम डांगी, कुकाराम डांगी, रामचंद्र डांगी, दीपक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।