भाजपा की मंडल कार्यशाला बैठक आयोजित हुई

भाजपा की मंडल कार्यशाला बैठक आयोजित हुई
X

मांडलगढ़ महावीर सेन  त्रिवेणी _भाजपा महुआ मण्डल व ग्रामीण मंडल की लाभार्थी जनसंपर्क की कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरी लाल जाट व सांवर लाल रेबारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यशाला प्रारम्भ हुई ।
 बैठक में विधानसभा संयोजक अनिल पारीक ने कहा कि लाभार्थी जनसंपर्क में प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ पर पहुंच कर लाभार्थियों से सम्पर्क करना है तथा मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचानी है।
 भाजपा जिला मंत्री जमना लाल सेन ने नमो एप्प व सरल एप्प के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी और कार्यकर्ता को कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम को सरल एप्प पर अपलोड करना है।
    पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश बैरवा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।
बैठक का संचालन महुआ मण्डल अध्यक्ष सांवर लाल रेबारी ने किया। आभार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरी लाल जाट ने दिया।
इस दौरान कार्यक्रम सयोजक मुकेश पाराशर, श्याम लाल शर्मा, सहसयोजक मोहन लाल निंबोला, सह संयोजक मोहन सिंह शक्तावत महावीर सुराणा

कैलाश सुखवाल,महामंत्री मुकेश जोशी, महावीर मीना, लादू लाल कुमावत, सरपंच हरजी रेबारी, शंकर नाथ योगी, मथुरा जाट, दुर्गाशंकर आचार्य, रतिराम रेबारी,उमराव सिंह, जगदीश सोनी, नवरंग सिंह, भागचंद जैन, मनोज जैन, चेनसुख जैन, विष्णु शर्मा, यशोधर वैष्णव , भेरू लाल सुथार, ओंकार लाल बैरवा, भंवर लाल जाट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story